Hema Malini BJP Mathura Election Result 2024:मथुरा से हेमा मालिनी ने हासिल की जीत, कौन रहा दूसरे नंबर पर?
Mathura Hema Malini BJP Mathura Lok Sabha Election 2024 result: मथुरा लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे अब सामने आ चुके हैं. यहां से भाजपा के ने 2 लाख 93 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. 2019 में बीजेपी से हेमा मालिनी ने इस सीट पर रालोद से कुंवर नरेंद्र सिंह को हराया था.
ADVERTISEMENT
hema malini and mukesh dhangar
Mathura Lok Sabha Election 2024 result: मथुरा लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को 2 लाख 93 हजार वोटों से हरा दिया है. आपको बता दें कि इस सीट पर 2019 में इस सीट पर बीजेपी से हेमा मालिनी ने रोलोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को हराया था.
Mathura Lok Sabha Election 2024 Result
पार्टी | कैंडिडेट | वोट |
भाजपा | हेमा मालिनी | 5,10,064 |
काँग्रेस | मुकेश धनगर | 2,16,657 |
बसपा | चौधरी सुरेश सिंह | 1,88,417 |
महुमत | 2,93,407 |
कैसे थे 2019 के चुनावी नतीजे
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से हेमा मालिनी ने रोलोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को करीब तीन लाख वोटों के अंतर से हराया था. हेमा मालिनी को 6,71,293 वोट मिले थे, जबकि कुंवर नरेंद्र सिंह को 3,77,822 वोट मिले थे. हालांकि 2014 में हेमा मालिनी ने यहां से रालोद के जयंत चौधरी को हरा दिया था. तब तब हेमा मालिनी को 6,74,633 वोट और जयंत चौधरी 2,43,890 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT