देवबंद : ठाकुरों के गांव में वोट मांगने आए भाजपा प्रत्याशी का हुआ भारी विरोध, उल्टे पांव लौटना पड़ा
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के 70 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के 70 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. पार्टी ने सहारनपुर संसदीय सीट राघव लखनपाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं लोकसभा चुनाव के प्रचार कर रहे भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल को ठाकुरों के गांव में विरोध का सामने करना पड़ा. भाजपा प्रत्याशी का विरोध इतना ज्यादा था कि उन्हें वहां से उल्टे पांव जाना पड़ा.
भाजपा प्रत्याशी का हुआ विरोध
बता दें कि मंगलवर देर रात देवबंद के शिमलाना गांव में बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा और राज्य मंत्री कुवर बृजेश सिंह अपने साथियों के साथ प्रचार करने पहुंचे. वहीं शिमलाना गांव में भाजपा नेताओं को भारी विरोध का सामने करना पड़ा. विरोध इतना ज्यादा हुआ कि भाजपा प्रत्याशी को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा. राघव लखनपाल के विरोध का एक वीडियो भी सामने आया है. वहीं यूपी तक ने जब गांव को लोगों से विरोध का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि, 'भाजपा के लोगों का ट्रेंड बन गया है कि ठाकुर समाज के लोगों को गाली दो और नेता बन जाओ. इसलिए हम इनका विरोध कर रहे हैं.'
इस वजह से है नाराजगी
वही यूपीतक से बात करते हुए भारतीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने बताया कि, 'भारतीय जनता पार्टी के सांसद पिछले दो वर्षों से लगातार ठाकुर और राजपूत समाज के खिलाफ बोल रहे हैं. भाजपा के लोगों का ट्रेंड बन गया है कि ठाकुर समाज के लोगों को गाली दो और नेता बन जाओ. इसलिए हम इनका विरोध कर रहे हैं. ठाकुर समाज के लोग भी जानते हैं कि कौन सा बीज बोना है और कौन सा बीज काटना है.' उन्होंने आगे कहा कि, 'गुजरात में जिस तरह से राज शेखावत की पगड़ी पर हमला किया गया. वह हम सब क्षत्रियों की पगड़ी है. वह राज शेखावत की पगड़ी नहीं है अगर उस पगड़ी का अपमान किया गया तो उस अपमान का भी बदला जरुर लिया जाएगा.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT