यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख में बदलाव, अब इस दिन होगा एग्जाम, देखें टाइम टेबल

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Board Compartment 2023 Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा की तारीख में बदलाव हुआ है. 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा अब 22 जुलाई 2023 को होगी. यूपी बोर्ड ने साल 2023 की हाईस्कूल इंप्रूवमेंट- कंपार्टमेंट और इण्टरमीडिएट कंपार्टमेंट की 15 जुलाई को होने वाली परीक्षाओं को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया है.

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख में बदलाव

जानकारी के मुताबिक अब ये परीक्षाएं 22 जुलाई को प्रदेश के 96 परीक्षा केन्द्रों पर होगी. यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सोमवार को दी है. उन्होंने बताया कि हाईस्कूल इंप्रूवमेंट-कंपार्टमेंट परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से पूर्वाहन 11:15 बजे तक होगी, जबकि इण्टरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम सवा पांच बजे तक होगी.

इतने परिक्षार्थी देंगे एग्जाम

बता दें कि हाईस्कूल के लिए 18,400 तथा इण्टर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 26,269 यानी कुल 44,669 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि उक्त परीक्षाएं प्रदेश के कुल 96 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में होंगी. प्रदेश के सभी जेडी और डीआईओएस को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र और तिथि की जानकारी दें जिससे कि किसी परीक्षार्थी की परीक्षा छूटने न पाये.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT