लेटेस्ट न्यूज़

क्या 27 अप्रैल के आसपास आएगा यूपी बोर्ड की 10-12वीं क्लास का रिजल्ट? यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट

आनंद राज

UP Board Result 2025 Big Update: UP Board Result 2025 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. 27 अप्रैल से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो सकता है. कॉपी चेकिंग और टॉपर्स वेरिफिकेशन पूरा, जानिए रिजल्ट कैसे देखें और आगे की प्रक्रिया.

ADVERTISEMENT

UP Board 12th Result Soon
UP Board 12th Result Soon
social share
google news

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि 27 अप्रैल के आसपास रिज्लट घोषित हो सकता है. वहीं, यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट किया है कि साल 2025 के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 25 अप्रैल के बाद ही जारी किए जाएंगे.

सूत्रों के अनुसार, बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं की कॉपियों की चेकिंग, टॉपर्स की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जानकारी मिली है कि वेबसाइट पर फाइनल मार्क्स भी अपलोड कर दिए गए हैं. रिजल्ट की तारीखों के ड्राफ्ट को बोर्ड अधिकारियों के पास स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है. अधिकारियों की सहमति मिलने के तुरंत बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की तारीख का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. पिछले साल 20 अप्रैल को ही रिजल्ट घोषित हुआ था, इसलिए इस बार भी इसी महीने रिजल्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है.

रिजल्ट कब और कैसे देखेंगे छात्र?

UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट जारी होते ही छात्र अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर आसानी से रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा, डीजिटल लॉकर और एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम चेक किए जा सकेंगे.   

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं -12 वीं के रिजल्ट से पहले UPMSP ने दिया ये नोटिस, सारे स्टूडेंट्स के लिए बेहद जरूरी जानकारी

पिछले साल के मुकाबले इस बार की तैयारी  

इस साल लगभग 54 लाख छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया था. फरवरी 24 से मार्च 12 तक परीक्षा संपन्न हुई और मार्च 19 से अप्रैल 2 तक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई हैं. बोर्ड ने इस बार भी पारदर्शिता और सटीकता को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन किया है.

रिजल्ट के बाद के कदम  

रिजल्ट आने के बाद छात्र अगर अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे प्रति विषय ₹500 देकर पुनर्मूल्यांकन (रिवैल्यूएशन) के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र फेल होंगे, उनके लिए जुलाई 2025 में कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

छात्रों के लिए सुझाव

  • रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों पर ही भरोसा करें.
  •  
  • सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों से बचें.
  •  
  • रिजल्ट जारी होते ही रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी तैयार रखें.
  •  
  • रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

    follow whatsapp