लाइव

UP Board Result 2024 OUT LIVE: 12वीं के टॉपर शुभम वर्मा ने बताया अपनी सफलता का राज, डेली पढ़ते थे 10 घंटे

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Board 10th 12th Result 2024 LIVE, Date and Time:  यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार अब खत्‍म हो गया है. उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्‍ट जारी कर दिया है.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:52 PM • 20 Apr 2024

    यूपी बोर्ड रिजल्ट में टॉप-10 में बाराबंकी जिले का जलवा

    आपको बता दें कि बाराबंकी जिले में हाईस्कूल में 9 बच्चों ने जबकि इंटर में 27 बच्चों ने टॉप टेन में प्रदेश में जगह बनाई है. 

  • 05:18 PM • 20 Apr 2024

    जानें प्रयागराज के टॉपर राज वर्मा ने क्या कहा?

    इसी बीच हमने इंटरमीडिएट में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले प्रयागराज के राज वर्मा से बात की। सुनिए राज ने इस सफलता पर क्या कहा.

     

     

  • 05:14 PM • 20 Apr 2024

    12वीं कक्षा की परीक्षा में सिद्धार्थनगर की चार्ली ने हासिल की दूसरी रैंक =

    12वीं कक्षा की परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त करने वालीं सिद्धार्थनगर निवासी चार्ली गुप्ता ने बताया, "मैं आज इस स्थान पर हूं इसका पूरा श्रेय मेरे परिवार और अध्यापकों को जाता है. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं..."

     

  • 05:11 PM • 20 Apr 2024

    जानें कौन हैं सुल्तानपुर में 10वीं के जिला टॉपर?

    सुल्तानपुर में हाईस्कूल की खुशी मिश्रा और आयुष बरनवाल ने एक साथ पहला स्थान हासिल किया है. 

  • ADVERTISEMENT

  • 04:55 PM • 20 Apr 2024

    12वीं के टॉपर शुभम वर्मा ने यूपी तक से बातचीत में कही ये बात

    शुभम ने कहा, "मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मैं इसका श्रेय टीचर्स और पेरेंट्स को देना चाहता हूं. मैं दिन में 10 घंटे पढ़ता था."

  • 04:52 PM • 20 Apr 2024

    10वीं की टॉपर प्राची निगम ने यूपी तक से बातचीत में ये कहा

    टॉपर प्राची निगम ने यूपी Tak से बातचीत में कहा, "मुझे बहुत अच्छा लगा रहा है. टीचर्स ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. पेरेंट्स के साथ-साथ भाई-बहनों ने भी बहुत सपोर्ट किया.

  • ADVERTISEMENT

  • 04:39 PM • 20 Apr 2024

    देवरिया की 12वीं की छात्रा सुजाता ने प्रदेश में हासिल की रैंक-2

    उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में देवरिया की 12वीं की छात्रा सुजाता पांडेय ने पूरे प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है, जिसको लेकर उनके परिवार में जश्न का माहौल है. 

  • 04:33 PM • 20 Apr 2024

    12वीं कक्षा की परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाले विशु चौधरी ने क्या कहा?

    बागपत में 12वीं कक्षा की परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाले विशु चौधरी ने बताया, ''...मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने 2 साल पहले जो लक्ष्य रखा था वह हासिल कर लिया...मैं छात्रों से कहना चाहता हूं कड़ी मेहनत करते रहो, शिक्षक आपको जो मार्गदर्शन दे रहे हैं वह आपके लिए सबसे अच्छा..."

     

  • 04:32 PM • 20 Apr 2024

    12वीं कक्षा की परीक्षा में तीसरी रैंक प्राप्त करने वाली अकांक्षा ने क्या कहा?

    12वीं कक्षा की परीक्षा में तीसरी रैंक प्राप्त करने वाली अकांक्षा विश्वकर्मा ने बताया, "हमारी सफलता का पूरा श्रेय हमारे माता-पिता और स्कूल प्रशासन को जाता है। हमने कोई कोचिंग नहीं ली है... हमारे पिताजी मजदूर हैं, हम पढ़-लिखकर इंजीनियर बनना चाहते हैं..."

     

  • 04:30 PM • 20 Apr 2024

    कौन हैं भदोही के टॉपर्स?

    भदोही में हाईस्कूल में देवेश कनौजिया और इंटरमीडिएट में शिक्षा देवी ने जिला टॉप किया है. दोनों प्रदेश के टॉप-टेन सूची में शामिल हैं.

  • 04:27 PM • 20 Apr 2024

    कानपुर के आदित्य ने यूपी बोर्ड के टॉपर्स की सूची में पाया तीसरा स्थान

     

    कानपुर के आदित्य ने यूपी बोर्ड के टॉपर्स की सूची में पाया तीसरा स्थान, यूपी Tak के साथ बातचीत के दौरान बताया कैसे की तैयारी:

     

  • 04:23 PM • 20 Apr 2024

    पिता चलाते हैं प्राइवेट गाड़ी, बांदा की बेटी सुरभि ने किया जिला टॉप

    बुंदेलखंड के बांदा में एक प्राइवेट ड्राइवर की बेटी सुरभि सविता ने इंटर की परीक्षा में 96.4% अंक ला जिला टॉप किया है. रिजल्ट जानने के बाद सुरभि ने रोते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ स्कूल टीचरों को दिया है. 

     

  • 04:18 PM • 20 Apr 2024

    प्रयागराज के 10वीं के छात्र राज ने हासिल की Rank-4

    प्रयागराज के ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र राज सिंह ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में बाजी मारते हुए चौथी रैंक हासिल की है. यहां जानें इनकी कहानी

  • 04:13 PM • 20 Apr 2024

    10वीं-12वीं के टॉपर्स के बारे में ये बातें जानिए

    10वीं की परीक्षा में टॉप करने वालीं प्राचीन निगम सीतापुर की रहने वाली हैं, तो वहीं 12वीं की परीक्षा में यूपी टॉप करने वाले शुभम वर्मा भी सीतापुर के ही रहने वाले हैं. दोनों के बारे में अधिक जानकारी इस लिंक पर जाकर क्लिक करें.

  • 04:11 PM • 20 Apr 2024

    कौन हैं 12वीं के टॉपर शुभम वर्मा?

    यूपी बोर्ड के 12वीं के टॉपर शुभम वर्मा के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
  • 04:09 PM • 20 Apr 2024

    कौन हैं 10वीं की टॉपर प्राची निगम?

    यूपी बोर्ड की 10वीं टॉपर प्राची निगम के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  • 04:01 PM • 20 Apr 2024

    क्या है 10वीं-12वीं के टॉपर प्राची और शुभम का सीतापुर कनेक्शन

    आपको बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं के टॉपर प्राची निगम और शुभम वर्मा सीतापुर जिले के निवासी हैं. ताज्जुब की बात यह है कि दोनों का स्कूल भी एक ही है. दोनों सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं.

  • 03:38 PM • 20 Apr 2024

    सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

     यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड को पास करने  वाले सभी छात्र -छात्रओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभकानाएं दी हैं. 

     

  • 03:18 PM • 20 Apr 2024

    देखें 12वीं के टॉपर की लिस्ट

    • शुभम वर्मा - 97.80 %
    • नीशु चौधरी - 97.60 %
    • काजल सिंह - 97.60 %
    • राज वर्मा - 97. 60 %
    • कशिश मौर्या - 97.60 %
    • चार्ली गुप्ता - 97.60 %
    • सुजाता पांडे - 97.60 %
    • शीतल वर्मा - 97.40 %
    • कशिश यादव - 97.40 %
    • आदित्य कुमार यादव - 97.40 %
  • 03:10 PM • 20 Apr 2024

    देखें 12वीं के टॉपर की मार्कशीट

    सीतापुर के छात्र शुभम वर्मा ने 12वीं में टॉप किया है. यहां क्लिक करके देखें टॉपर की मार्कशीट

  • 03:08 PM • 20 Apr 2024

    देखें 10वीं के टॉपर की मार्कशीट

    हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है. यहां क्लिक करके देखें इनकी मार्कशीट

  • 02:52 PM • 20 Apr 2024

    रिजल्ट में सीतापुर का दबदबा

     

    • इंटरमीडिएट में शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ टॉप किया है. शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं.
    • हाई स्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. प्राची निगम सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर की छात्रा है.
  • 02:41 PM • 20 Apr 2024

    ऐसा रहा रिजल्ट

    यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हो चुका है.  हाई स्कूल में कुल 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. हाई स्कूल में छात्रों का पास प्रतिशत 86.05% और छात्राओं का 93.40% रहा.  वहीं इंटरमीडिएट में कुल पास पास प्रतिशत 82.60 रहा.  इंटरमीडिएट में  छात्रों का पास प्रतिशत 77.78 रहा जबकि बालिकाओं का पास प्रतिशत 88.42.  हाई स्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. प्राचीन निगम सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदाबाद सीतापुर की छात्रा हैं. वहीं इटरमीडिएट में शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ टॉप किया है.  शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं.

  • 02:36 PM • 20 Apr 2024

    सीतापुर की प्राची ने किया कमाल

     सीतापुर की रहने वाली प्राची निगम ने 98.50% के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 600 में से 591 अंक मिले हैं.

  • 02:34 PM • 20 Apr 2024

    12वीं का रिजल्ट आया सामने

    यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल इंटर परीक्षा में शुभम वर्मा ने टॉप किया है. दूसरा स्थान ईशू चौधरी ने हासिल किया है.

  • 02:32 PM • 20 Apr 2024

    10वीं के ये हैं टॉपर

    • प्राची निगम - 98.50
    • दीपिका सोनकर - 98.33
    • नव्या सिंह - 98 प्रतिशत
    • स्वाति सिंह - 98 प्रतिशत
    • दिपांशी सिंह - 98 प्रतिशत
  • 02:19 PM • 20 Apr 2024

    सीतापुर की प्राची बनी टॉपर

    यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार अब खत्‍म हो गया है. उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्‍ट जारी कर दिया है.10वीं की परीक्षा में सीतीपुर की प्राची निगम ने टॉप किया है. 

  • 02:17 PM • 20 Apr 2024

    देखें रिजल्ट

    यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में ओवरऑल पास प्रतिशत: 89.55%

    • लड़कियों पास प्रतिशत: 93.40
    • लड़कों का पास प्रतिशत: 86.05
  • 02:14 PM • 20 Apr 2024

    आ गया रिजल्ट

    यूपी बोर्ड का रिजल्ट आया, हाईस्कूल में 93.40 फीसदी लड़कियां और 86.05 फीसदी लड़के हुए पास. लड़कियों ने फिर मारी बाजी.

  • 02:10 PM • 20 Apr 2024

    यहां चेक करें रिजल्ट

    यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in एवं upresults.nic.in पर विजिट करना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस भी कक्षा (10वीं या 12वीं) का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें. 
     

  • 02:01 PM • 20 Apr 2024

    कुछ ही देर में आएगा रिजल्ट

    यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर प्रयागराज में बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु होने वाली है. कुछ ही देर में 10वीं और 12वीं के नतीजे सामने आ जाएंगे. 

  • 01:58 PM • 20 Apr 2024

    ऑफलाइन भी रिजल्ट कर सकते हैं चेक

     यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त आप ऑफलाइन माध्यम से एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
     

  • 12:41 PM • 20 Apr 2024

    UP Board 10th,12th Result 2024 Live: कब हो सकती है कम्पार्टमेंट की परीक्षा?

    यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित होते ही कंपार्टमेंट परीक्षा की जानकारी भी दे दी जाएगी. इसके लिए स्टूडेंट्स को upmsp.edu.in पर आवेदन करना होगा.

  • 12:26 PM • 20 Apr 2024

    UP Board 10th,12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड की वेबसाइट न चलने पर कैसे चेक करें रिजल्ट?

    आपको बता दें कि यूपी बोर्ड वेबसाइट रिजल्ट आने पर क्रैश हो सकती है. इस स्थिति में छात्र डिजिलॉकर पर लॉगिन करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी प्रिय वेबसाइट https://www.uptak.in/ पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.

  • 12:24 PM • 20 Apr 2024

    UP Board 10th,12th Result 2024 Live: रिजल्ट चेक करते समय यह काम जरूर करें

    उत्तर प्रदेश बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और स्कूल कोड की जरूरत पड़ेगी. यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2024 जारी होने से पहले एडमिट कार्ड निकालकर रख लें. इससे रोल नंबर एंटर करने में गलती नहीं होगी.

  • 12:00 PM • 20 Apr 2024

    UP Board 10th,12th Result 2024 Live: मार्कशीट में गलती होने पर न हों परेशान, करें ये काम

    आपको जानकारी दे दें कि अगर मार्कशीट में कोई गलती होती है, तो आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

    • 1800-180-5310
    • 1800-180-5312
    • 1800-180-6607
    • 1800-180-6608
  • 11:57 AM • 20 Apr 2024

    UP Board 10th,12th Result 2024 Live: एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने पर क्या होगा?

    जानकारी दे दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

  • 11:56 AM • 20 Apr 2024

    UP Board 10th,12th Result 2024 Live: अपने मार्क्स से संतुष्ट न होने पर छात्र क्या करें?

    रिजल्ट घोषित होने के बाद जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • 11:47 AM • 20 Apr 2024

    UP Board 10th,12th Result 2024 Live: कैसे चेक करें डिजिलॉकर के माध्यम से रिजल्ट?

    डिजिलॉकर एप्लिकेशन के माध्यम से रिलज्ट तक पहुंचने के लिए छात्र नीचे उल्लिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

    • सबसे पहले उम्मीदार आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं. 
    • अपने आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके साइन अप करें.
    • डिजिलॉकर खाते में लॉग इन करें.
    • मार्कशीट प्राप्त करने के लिए 12वीं कक्षा में से चुनें.
    • उत्तर प्रदेश राज्य हाई स्कूल परीक्षा बोर्ड चुनें.
    • रोल नंबर दर्ज करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से यूपी बोर्ड से उत्तीर्ण होने का वर्ष चुनें.
       
  • 11:44 AM • 20 Apr 2024

    UP Board 10th,12th Result 2024 Live: कौन थे पिछले साल के टॉपर्स?

    आपको बता दें कि 2023 में प्रियांशी सोनी ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 590/600 अंक हासिल कर टॉप किया था. वहीं, शुभ चपरा ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 489/500 अंक हासिल कर पहली रैंक हासिल की थी.

  • 11:06 AM • 20 Apr 2024

    UP Board 10th,12th Result 2024 Live: क्या है 10वीं का रिजल्ट चेक करने का तरीका

    स्टेप 1: सबसे पहले यूपी Tak की वेबसाइट uptak.in पर जाएं. स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर, साइड बार में 'शिक्षा' लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: इसके बाद यहां 'रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 4: फिर आप 'यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.अब अपना रोल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करें. स्टेप 5: इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा, जिसे आप चेक कर सकते हैं. स्टेप 6: यहीं से आप अपनी ई मार्कशीट डाउनलोड करें.

  • 11:05 AM • 20 Apr 2024

    UP Board 10th,12th Result 2024 Live: ऐसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट

    सबसे पहले यूपी Tak की वेबसाइट uptak.in पर जाएं. स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर, साइड बार में 'शिक्षा' लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: इसके बाद यहां 'रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 4: फिर आप 'यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.अब अपना रोल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करें. स्टेप 5: इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा, जिसे आप चेक कर सकते हैं.

  • 10:43 AM • 20 Apr 2024

    UP Board result 2024 class 12 Live: तीन लाख ने छोड़ी परीक्षा

    गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा इस साल 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हुई थी.  यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

  • 10:21 AM • 20 Apr 2024

    UP Board Result 2024 class 10 Live: ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

    आपको बता दें यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त आप ऑफलाइन माध्यम से एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
     

  • 10:00 AM • 20 Apr 2024

    UP Board 10th,12th Result 2024 Live: यहां देखें अपना रिजल्ट

    यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, 10वीं और 12वीं के छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in के पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

  • 09:42 AM • 20 Apr 2024

    UP Board Result Live Updates: परिणामों के आधार पर अगले कदम क्या होंगे?

    अगर आपके 10वीं बोर्ड के रिजल्ट आ रहे हैं, तो आपके पास आगे के कई विकल्प हैं. आप आर्ट, साइंस, कॉर्मर्स, पॉलिटेक्निक, आईटीआई या अपनी पसंद की किसी भी फील्ड में आगे की पढ़ाई कर सकते हैं. 12वीं के रिजल्ट के बाद आप मनचाहे फील्ड में ग्रैजुएशन, इंजीनियरिंग, मेडिकल, 12वीं के बाद मिलने वाली सरकारी नौकरियों इत्यादि के लिए प्रयास कर सकते हैं.

  • 09:30 AM • 20 Apr 2024

    UP Board Result Live Updates: मार्कशीट कर सकते हैं डाउनलोड

    यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि ओरिजनल मार्कशीट स्कूल से ही फिजिकल मोड में मिलेगी.

  • 09:02 AM • 20 Apr 2024

    UP Board 10th,12th Result 2024 Live: ये थें पिछले साल के टॉपर

    बता दें कि पिछले साल  यूपी बोर्ड के 10वीं परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया था. उन्होंने 600 में से 590 अंक हासिल किए थें. सीतापुर स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की थी. वहीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम में शुभ छप्रा ने टॉप किया था. शुभ छप्रा ने 500 में से 489 नंबर प्राप्त किए थें.

  • 08:12 AM • 20 Apr 2024

    UP Board Result 2024 class 10 Live: इस समय आएगा रिजल्ट

    यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ जारी होंगे. जारी नोटिस के अनुसार, रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result) 20 अप्रैल 2024 को दोपहर 02 बजे जारी कर दिया जाएगा. निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिव्यकांत शुक्ला प्रयागराज में स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये नतीजे घोषित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कक्षाओं का ओवरऑल पास प्रतिशत,  टॉपर्स के नाम, जिलेवार टॉपर्स के नाम और छात्र-छात्राओं की संख्या, पास प्रतिशत आदि की जानकारी दी जाएगी.  बता दें कि पिछले साल यानी 2022-2023 का रिजल्ट  25 अप्रैल को जारी किया गया था. 

  • 08:10 AM • 20 Apr 2024

    UP Board result 2024 class 12 Live: यहां चेक करें रिजल्ट

    हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की ये परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चलीं थीं. नकल की सख्ती की वजह से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में इस बार 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया था. वहीं आज 10वीं और 12वीं के रिजल्ट सामने आएंगे. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर जरूरी नोटिस शेयर कर रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की सूचना दी. रिजल्ट दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा.
     

  • 08:06 AM • 20 Apr 2024

    52 लाख स्टूडेंट्स को इंतजार

    साल 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था. इस बार हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड करीब तीन लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी. 52 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का बोर्ड रिजल्ट जारी करने जा रहा है.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT