UP Board 10th Results: यूपी बोर्ड के 10वीं क्लास के नतीजे की डेट आई सामने, इस तरीके से जल्दी चेक करें अपना रिजल्ट

निष्ठा ब्रत

UP Board 10th Results: सालभर की मेहनत और संघर्ष के बाद, यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए रिजल्ट की घड़ी नजदीक आ चुकी है. एक ओर जहां छात्रों के दिलों में घबराहट और उम्मीदें हैं, वहीं बोर्ड ने अब परिणाम की घोषणा की तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब बस, छात्रों को इंतजार है कि उनकी मेहनत का सही फल कब सामने आएगा.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP Board 10th Results: यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट अब बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. साल भर की कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद, अब बच्चों के दिलों में एक अलग ही हलचल है. बता दें कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में रिजल्ट के आने की संभावना है.  ऐसे में स्टू़डेंट्स यह जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर रिजल्ट को कैसे चेक करें.

इवैल्यूएशन प्रक्रिया हुई पूरी

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की आंसर शीट्स का इवैल्यूएशन बुधवार को निर्धारित समय सीमा में पूरा हो गया. इस दिन चार केंद्रों पर बची हुई आंसर शीट्स का इवैल्यूएशन किया गया. इसके साथ ही अब बोर्ड परिणाम घोषित करने की तैयारी में जुट गया है. पहले से ही यह घोषणा की गई थी कि रिजल्ट अप्रैल के अंत तक घोषित किया जाएगा. इवैल्यूएशन का काम समय पर पूरा होने से अब यह संभावना है कि रिजल्ट 20 से 30 अप्रैल के बीच जारी किया जा सकता है.

इवैल्यूएशन के लिए बनाए गए थे 261 केंद्र

इस साल यूपी बोर्ड ने प्रदेश भर में 261 इवैल्यूएशन केंद्र बनाए थे. यहां 19 मार्च से आंसर शीट्स की जांच शुरू हुई थी. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अब बोर्ड रिजल्ट की घोषणा की ओर बढ़ेगा. यह रिजल्ट उन लाखों छात्रों के लिए बहुत अहम है जिन्होंने सालभर कड़ी मेहनत की और अब उनका सपना है कि उनकी मेहनत का सही फल मिले.

यह भी पढ़ें...

1.63 करोड़ आंसर शीट्स का इवैल्यूएशन हुआ पूरा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 1,63,22,248 आंसर शीट्स का इवैल्यूएशन किया गया. इसके लिए 84,122 एग्जामिनर और 8,473 डिप्टी प्रिंसिपल एग्जामिनर नियुक्त किए गए थे. बोर्ड सचिव ने आंसर शीट्स के इवैल्यूएशन की निगरानी यूपी बोर्ड मुख्यालय और पांच क्षेत्रीय कार्यालयों में बने कंट्रोल रूम से की. परीक्षा के परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए आंसर शीट्स के अंक तीन चरणों में संबंधित फर्म को भेजे गए थे. पहले दो चरण पहले ही भेजे जा चुके हैं, और अब तीसरे चरण में गुरुवार को अंक भेजे जाएंगे.

रिजल्ट की तारीख

बता दें कि इस साल हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक 13 कार्यदिवसों में हुई थी. पिछले साल 2024 की परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किया गया था और इस बार भी परिणाम की घोषणा अप्रैल के अंत तक होने की संभावना है.

ऐसे रिजल्ट करें चेक 

1. सबसे पहले, स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
2. वेबसाइट के होम पेज पर, अपनी कक्षा (10वीं ) के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद अपना  रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
4. रोल नंबर सबमिट करते ही, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. यहां से आप अपने नतीजे देख सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं.

    follow whatsapp