CBSE Result 2024 Toppers: 10वीं में 98.8% लाने वाले अस्तित्व की मार्कशीट और नंबर देख चौंक जाएंगे
CBSE Board 10th Result Astitva Varshney Marksheet and Sucess Story: संभल जिले के रहने वाले अस्तित्व वार्ष्णेय नामक छात्र ने CBSE बोर्ड परीक्षा में 98.8% अंक हासिल कर अपने परिवार और जिले का नाम रौशन किया है. खबर में आगे जानिए क्या है अस्तित्व की सफलता का राज?
ADVERTISEMENT

CBSE Board 10th Result Astitva Varshney Marksheet and successStory:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को इंतजार की घड़ी खत्म करते हुए 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान कर दिया. परिणामों में उत्तीर्ण प्रतिशत मामले में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया. आज हम आपको ऐसे छात्र की कहानी बताएंगे जिसने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 98.8%अंक हासिल किए हैं. ऐसा कारनामा करने वाले छात्र का नाम अस्तित्व वार्ष्णेय है, जो संभल जिले के DAV फर्टिलाइजर स्कूल के छात्र हैं. खबर में आगे तफ्सील से अस्तित्व वार्ष्णेय की पूरी कहानी जानिए.









