UP Police Constable Admit Card: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें डाउनलोड करने का प्रोसेस
जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
UP Police Constable Admit Card: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. खबर में आगे एडमिट कार्ड डाउनलोड करना का पूरा प्रोसेस तफ्सील से जानिए.
कैसे डाउनलोड करें यूपी पुलिस परीक्षा का एडमिट कार्ड?
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- एडमिट कार्ड लिंक खोजें: होमपेज पर "एडमिट कार्ड" या "डाउनलोड एडमिट कार्ड" के लिंक पर क्लिक करें. यह लिंक आमतौर पर परीक्षा के सेक्शन में मिलेगा.
- लॉगिन करें: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि (या अन्य आवश्यक जानकारी) दर्ज करनी होगी.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: सही जानकारी भरने के बाद, "सबमिट" बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
- निर्देश पढ़ें: एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, जैसे कि परीक्षा का स्थान, समय, और परीक्षा में लाने वाले आवश्यक दस्तावेज.
गौरतलब है कि बता दें कि यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर कुल 60244 पदों पर सीधी भर्तियां होनी हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बताया है कि लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का फैसला लिया गया है. यह परीक्षा इसी साल फरवरी के महीने में आयोजित हुई थी. मगर धांधली की वजह से इसे निरस्त कर दिया गया था. अब फिर से पेपर लीक न हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है.
तीन चरण में होगी परीक्षा
बता दें कि यह परीक्षा तीन चरणों में होगी. पहले चरण में लिखित टेस्ट होगा, दूसरा फिजिकल और तीसरे चरण में डॉक्युमेंट्स का सत्यापन किया जाएगा. प्रतिदिन दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. प्रति पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT