RRB NTPC Recruitment 2024:11000+ पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, आयु सीमा और आवेदन की प्रक्रिया
रेलवे ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) में 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. पांच साल बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में रेलवे में रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

रेलवे ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) में 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है.

उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी और 13 अक्टूबर तक चलेगी.
RRB NTPC Recruitment: रेलवे ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) में 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. पांच साल बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में रेलवे में रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में अंडरग्रेजुएट्स लेवल के लिए 3,445 और ग्रेजुएट लेवल के लिए 8,113 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी और 13 अक्टूबर तक चलेगी.
पदों के नाम और योग्यता
RRB NTPC भर्ती 2024 के तहत कुल 13 अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क, कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, आदि शामिल हैं. ये पद ग्रुप-C के अंतर्गत आते हैं, जिनमें नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की नौकरियों के लिए विभिन्न शैक्षिक योग्यता की मांग की गई है.उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें...
आवेदन प्रक्रिया
RRB NTPC भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी डिटेल्स के साथ अपना आवेदन पत्र भरना होगा.