लेटेस्ट न्यूज़

IIT गांधीनगर कैंपस में मिल रहा AI पर ये शानदार डिप्लोमा कोर्स करने का मौका, इससे मिलेगी धांसू नौकरी

दीक्षा सिंह

IIT गांधीनगर टेक्नोलॉजी की दुनिया में AI की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए तीन नए 6 महीने के पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है. ये सभी कोर्स फरवरी 2026 से शुरू होंगे.

ADVERTISEMENT

IIT Gandhinagar is launching three new AI course
IIT Gandhinagar is launching three new AI course
social share

IIT गांधीनगर टेक्नोलॉजी की दुनिया में AI की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए तीन नए 6 महीने के पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है. इन सभी कोर्स का मकसद स्टूडेंट्स को AI, डेटा साइंस और क्लाउड इंजीनियरिंग जैसे आधुनिक क्षेत्रों में इंडस्ट्री के लिए तुरंत तैयार करना है. यह पहल Futurense Technologies के साथ मिलकर की गई है. बता दें कि ये सभी कोर्स फरवरी 2026 से शुरू होंगे. आज के समय में AI कोर्सेज की डिमांड काफी ज्यादा है. इस तरह के कोर्स करने वाले स्टू़डेंट्स को अच्छे पैकेज वाली नौकरी मिलने का भी शानदार मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें...