Govt Job: गैजेटेड पोस्ट पर निकली सीधी भर्ती, 1.25 लाख रुपये तक होगी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल

यूपी तक

Government Job: केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले कैबिनेट सचिवालय ने सीनियर फील्ड ऑफिसर (टेक्निकल) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती GATE स्कोर के आधार पर की जा रही है और इसके लिए अंतिम तिथि 25 मई 2025 निर्धारित की गई है.

ADVERTISEMENT

Government Job Opportunities
Government Job Opportunities
social share
google news

Government Job: केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले कैबिनेट सचिवालय ने सीनियर फील्ड ऑफिसर (टेक्निकल) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह वैकेंसी ग्रुप-‘A’ गजेटेड कैटेगरी में आती है और इसमें सफल उम्मीदवारों को दिल्ली पोस्टिंग पर करीब ₹1,25,000 प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. यह भर्ती GATE स्कोर के आधार पर की जा रही है और इसके लिए अंतिम तिथि 25 मई 2025 निर्धारित की गई है.

इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए (सरकारी नियमों के तहत आरक्षित श्रेणी को छूट दी जाएगी). चयनित उम्मीदवारों को भारत के किसी भी हिस्से में फील्ड पोस्टिंग पर भेजा जा सकता है, इसलिए उन्हें ऑल इंडिया ट्रांसफरेबल जॉब के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहना होगा.

यह भी पढ़ें: UP पुलिस में 19220 पदों पर नई सिपाही भर्ती के लिए आया लेटेस्ट अपडेट, फौरन हर डिटेल्स जानें

जानिए कितने पदों पर है भर्ती

पदों की संख्या 20 है और इन्हें चार विषयों में विभाजित किया गया है—कंप्यूटर साइंस/IT (7 पद), डेटा साइंस/AI (5 पद), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (7 पद) और जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग (1 पद). इन सभी विषयों के लिए संबंधित इंजीनियरिंग या साइंस स्ट्रीम में बैचलर डिग्री (B.E./B.Tech.) या M.Sc. होना अनिवार्य है, साथ ही 2023, 2024 या 2025 में आयोजित GATE परीक्षा में न्यूनतम 50% स्कोर (500 या उससे अधिक) होना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

सभी पात्र उम्मीदवारों के आवेदन GATE स्कोर के आधार पर मेरिट में रखे जाएंगे और प्रत्येक विषय में रिक्तियों से पांच गुना अधिक उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल चयन GATE स्कोर (100 अंक) और इंटरव्यू (20 अंक) के संयुक्त मूल्यांकन पर आधारित होगा.

आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जाना है. उम्मीदवारों को अंग्रेजी में कैपिटल लेटर से फॉर्म भरकर, सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ साधारण डाक से भेजना होगा. लिफाफे पर "Application for the post of Senior Field Officer (Technical)" स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए और इसे पोस्ट बैग नंबर 001, लोदी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली–110003 पते पर भेजना होगा. आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 25 मई 2025 है.

गौरतलब है कि यह भर्ती बेहद संवेदनशील विभाग के लिए है, जहां चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति से पहले चरित्र सत्यापन और मेडिकल परीक्षण जैसी प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य होगा.

 

यह भी पढ़ें: यूपी में 733 पदों पर निकली नर्सिंग स्टाफ की सरकारी भर्ती, 31 मई से पहले कर लें आवेदन

    follow whatsapp