आगरा में पार्टी कर रहे लोगों से सिर्फ रोटी मांगने पर कर दी गई रवि वाल्मिकी की पिटाई? एक दूसरी कहानी ये भी सामने आई
रवि वाल्मिकी नामक एक युवक ने एतमादपुर क्षेत्र के बरहन इलाके के रहने वाले लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. रवि वाल्मिकी नामक एक युवक ने एतमादपुर क्षेत्र के बरहन इलाके के रहने वाले लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की है. मामला बढ़ने पर थाना इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों ने रवि की पिटाई चोर समझकर की थी.
बरहन निवासी रवि वाल्मीकि गांव-गांव घूमकर लोगों से पैसे मांगकर अपने खाने-पीने का इंतजाम करता है. बुधवार को वह नगला गोवर्धन और नगला बरी के बीच स्थित एक मुर्गी फार्म पर पैसे मांगने के लिए पहुंचा. आरोप है कि वहां कुछ लोग पार्टी कर रहे थे. रवि ने उनसे रोटी मांग ली. इस पर दबंगों ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी सरिया से पिटाई कर दी. आरोप ये भी है कि आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह बंद कर बाजरे के खेत में फेंक दिया. युवक रातभर खेत में ही पड़ा रहा. गुरुवार सुबह चारा लेने गए ग्रामीणों ने उसे खेत में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया. घटना के संबंध में थाना इंचार्ज ने बताया कि घायल का मेडिकल कराया गया है. मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई है. पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबंध में थाना इंचार्ज ने बताया कि फार्म हाउस से चोरी होती रहती है. उस समय जो लोग वहां थे उन्होंने रवि को चोर समझ लिया और पिटाई कर दी.