UPPSC/Bank/Teaching GK: 16 अक्टूबर 2025 के टॉप करेंट अफेयर्स और हेडलाइंस
16 अक्टूबर 2025 के Daily Current Affairs और GK से जुड़ी जानकारियां यहां दी गई हैं. सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए यह जानकारी अहम है.
ADVERTISEMENT

सरकारी नौकरियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के सभी उम्मीदवारों के लिए www.uptak.in करेंट अफेयर्स को आसान बनाने की एक विशेष पहल कर रहा है. आज के दौर में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर गहरी पकड़ बनाना ही सफलता की कुंजी है. यह ज्ञान केवल परीक्षा में ही नहीं बल्कि इंटरव्यू में भी आपके आत्मविश्वास को बढ़ा सकता है. हर दिन अनगिनत खबरों के बीच परीक्षा के नजरिए से सबसे महत्वपूर्ण और प्रामाणिक खबरों को छांटना एक चुनौती है. इसलिए, हम रोर आपके लिए चुनिंदा और बड़ी खबरों का सार लेकर आएंगे, ताकि आप कम समय में सबसे जरूरी जानकारियों के साथ पूरी तरह अपडेट रहें.
नेशनल न्यूज
FICCI को मिला नया नेतृत्व, RPG ग्रुप के अनंत गोयनका बने 2025-26 के लिए अध्यक्ष
FICCI (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) ने आरपीजी ग्रुप के वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका को वर्ष 2025-26 के लिए अपना अध्यक्ष-निर्वाचित (President-Elect) घोषित किया है. अनंत गोयनका अभी FICCI में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं. वह नवंबर 2025 में FICCI की 98वीं वार्षिक आम बैठक के समापन पर हर्ष वर्धन अग्रवाल का स्थान लेंगे और अध्यक्ष पद संभालेंगे. गोयनका एक अनुभवी उद्योगपति हैं. उन्होंने CEAT के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के रूप में 2012 से 2023 तक कंपनी का नेतृत्व किया. इस दौरान CEAT का बाजार पूंजीकरण 25 गुना बढ़ा.
2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए अहमदाबाद का नाम प्रस्तावित
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के कार्यकारी बोर्ड ने 2030 शताब्दी कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) की मेजबानी के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर को प्रस्तावित मेजबान के रूप में चुना है. अहमदाबाद का चुनाव नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पर वरीयता देते हुए किया गया है. यह फैसला भारत में 2010 के बाद CWG की वापसी सुनिश्चित करता है और साथ ही 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए देश की दावेदारी को भी मजबूत कर सकता है. हालांकि, अंतिम फैसला 26 नवंबर 2025 को ग्लासगो में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट की जनरल असेंबली में लिया जाएगा. मगर यह सिफारिश भारत की एक बड़ी जीत मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें...
2027 तक सड़कों में इस्तेमाल होगा देश का सारा कूड़ा
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 2027 तक देश के सभी नगरपालिका और औद्योगिक कचरे को सड़क निर्माण में इस्तेमाल करने का लक्ष्य रखा है. यह पहल Waste Management और Sustainable Infrastructure के लिए एक बड़ा कदम है. गडकरी ने बताया कि NHAI अब तक 80 लाख टन नगरपालिका कचरे का उपयोग सड़कों के निर्माण में कर चुका है, जिसमें मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे (40 लाख टन) और अहमदाबाद-पुणे हाइवे (25 लाख टन) जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट शामिल हैं. इस योजना से शहरों में कचरे के पहाड़ों को खत्म करने और पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
कानून मंत्रालय ने LIMBS डैशबोर्ड किया लॉन्च
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने सरकारी मुकदमों के बेहतर प्रबंधन के लिए LIMBS (लीगल इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट एंड ब्रीफिंग सिस्टम) के तहत लाइव केस डैशबोर्ड लॉन्च किया है. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म विभिन्न अदालतों में केंद्र सरकार से जुड़े 7 लाख से अधिक सक्रिय मामलों को रियल टाइम में ट्रैक करता है. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अनुसार, यह पहल सरकारी कानूनी मामलों में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता को बढ़ाएगी.
बेरोजगारी में EPFO से फंड निकालने के नए नियम: तुरंत मिलेगा 75%, 1 साल बाद पूरा पैसा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF फंड निकासी के नियमों पर स्पष्टीकरण दिया है. नए नियमों के अनुसार, नौकरी छूटने के तुरंत बाद सदस्य अपने PF खाते की जमा राशि का 75% हिस्सा निकाल सकते हैं. बाकी 25% राशि को खाताधारक एक साल तक बेरोजगार रहने के बाद निकाल सकते हैं. यह स्पष्टीकरण उन आशंकाओं को दूर करने के लिए दिया गया है, जिनमें यह माना जा रहा था कि अब पूरा पैसा निकालने के लिए 12 महीने तक इंतजार करना होगा. श्रम मंत्रालय का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सदस्य अपने रिटायरमेंट के लिए एक न्यूनतम राशि (25%) बनाए रखें और उन्हें लंबी अवधि में पेंशन लाभ मिल सके. साथ ही अब शिक्षा, बीमारी या आवास जैसी जरूरतों के लिए PF से पैसे निकालना भी पहले से आसान कर दिया गया है.

इंटरनेशनल न्यूज
जापानी इम्यूनोलॉजिस्ट शिमोन साकागुची को नोबेल पुरस्कार
जापानी इम्यूनोलॉजिस्ट शिमोन साकागुची को 2025 के फिजियोलॉजी या मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान 'रेगुलेटरी टी सेल्स' (Regulatory T cells - Tregs) नामक प्रतिरक्षा कोशिकाओं (Immune cells) की खोज के लिए मिला है. Tregs का काम 'इम्यून सेल्फ-टॉलरेंस' को बनाए रखना है. ये कोशिकाएं हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) को शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं पर गलती से हमला करने से रोकती हैं. साकागुची की इस ऐतिहासिक खोज ने यह समझने में मदद की कि जब ये कोशिकाएं ठीक से काम नहीं करतीं, तो ऑटोइम्यून बीमारियां (जैसे गठिया या मल्टीपल स्क्लेरोसिस) क्यों होती हैं. उनकी रिसर्च का उपयोग अब ऑटोइम्यून बीमारियों और कैंसर के इलाज के लिए नई रणनीतियाँ विकसित करने में किया जा रहा है.
भारत UNHRC में सातवीं बार हुआ निर्वाचित
भारत को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) द्वारा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के लिए 2026 से 2028 तक के कार्यकाल के लिए चुन लिया गया है. यह 2006 में UNHRC की स्थापना के बाद भारत का सातवां कार्यकाल होगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि परवथेनी हरीश ने इस चुनाव के लिए सभी सदस्य देशों का धन्यवाद किया. UNHRC 47 सदस्य देशों का एक अंतर-सरकारी निकाय है. यह परिषद दुनिया भर में मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उनके उल्लंघन के मामलों को संबोधित करने के लिए जिम्मेदार है.
उरुग्वे ने इच्छा-मृत्यु (Euthanasia) को दी कानूनी मंजूरी
उरुग्वे की सीनेट ने इच्छामृत्यु (Euthanasia) को वैध बनाने वाले कानून को पारित कर दिया है. इसी के साथ, उरुग्वे कानून के माध्यम से इच्छामृत्यु को वैध बनाने वाला लैटिन अमेरिका का पहला देश बन गया है. इस कानून के तहत गंभीर रूप से बीमार वयस्क रोगी जो लाइलाज बीमारी से 'असहनीय पीड़ा' झेल रहे हैं और मानसिक रूप से सक्षम हैं वे चिकित्सक की मदद से अपना जीवन समाप्त करने की कानूनी सहायता मांग सकते हैं.
फोकस्ड अल्ट्रासाउंड से कैंसर और अल्जाइमर का हो सकता है नया उपचार
वैज्ञानिकों द्वारा 'फोकस्ड साउंड एनर्जी' यानी केंद्रित अल्ट्रासाउंड तरंगों का उपयोग करके कैंसर और अल्जाइमर जैसी बीमारियों के इलाज की नई तकनीक पर रिसर्च की जा रही है. इस नॉन-इनवेसिव (non-invasive) तकनीक में अल्ट्रासाउंड तरंगों को शरीर के अंदर जैसे कि मस्तिष्क के गहरे हिस्सों में ट्यूमर या प्रभावित क्षेत्र पर केंद्रित किया जाता है. अल्जाइमर के इलाज के लिए यह तकनीक अस्थायी रूप से 'ब्लड-ब्रेन बैरियर' (BBB) को खोल सकती है. इससे दवाओं को सीधे दिमाग में पहुंचाना आसान हो जाता है. कैंसर के लिए इसका उपयोग ट्यूमर को गर्म करके या कोशिकाओं में कंपन पैदा करके उन्हें नष्ट करने के लिए किया जाता है.
मेडागास्कर में तख्तापलट, सेना अधिकारी माइकल रैंड्रियनिरिना बनेंगे नए राष्ट्रपति
मेडागास्कर में सेना की एक विशेष यूनिट CAPSAT के कमांडर कर्नल माइकल रैंड्रियनिरिना ने सत्ता संभाल ली है. उन्होंने खुद को देश का नया राष्ट्रपति घोषित किया है और जल्द ही शपथ लेने की बात कही है. यह कदम तब उठाया गया जब महीनों से चल रहे युवा-नेतृत्व वाले (Gen Z) प्रदर्शनों के बीच संसद ने राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना को महाभियोग लगाकर पद से हटा दिया और वह देश छोड़कर भाग गए. यह तख्तापलट मुख्य रूप से बिजली, पानी की कमी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों के गुस्से का नतीजा है. कर्नल ने अगले 18 से 24 महीनों में चुनाव कराने और देश में नागरिक नेतृत्व बहाल करने का वादा किया है. हालांकि अफ्रीकी संघ ने इस असंवैधानिक बदलाव के कारण मेडागास्कर को निलंबित कर दिया है.