लेटेस्ट न्यूज़

अपराध की दुनिया में क्यों कूदा था खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना?

अरुण त्यागी

Anil Dujana News:उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (UPSTF) ने मेरठ में गुरुवार को एक मुठभेड़ के दौरान खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया…

ADVERTISEMENT

यूपी में एक और बड़ा एनकाउंटर, गैंगस्टर अनिल दुजाना मार गिराया गया
यूपी में एक और बड़ा एनकाउंटर, गैंगस्टर अनिल दुजाना मार गिराया गया
social share

Anil Dujana News:उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (UPSTF) ने मेरठ में गुरुवार को एक मुठभेड़ के दौरान खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया था. एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के अनुसार, ‘अनिल दुजाना एक वांछित अपराधी था, मेरठ के एक गांव में हमारी टीम ने उसे घेर लिया था. दुजाना ने बचने के लिए हमारी टीम पर गोलीबारी की.और जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.’ वहीं, अनिल के एनकाउंटर के बाद लोगों के मन में सवाल है कि आखिर वो अपराध की दुनिया में क्यों आया था? इसी का जवाब हमने तलाश लिया है. खबर में आगे जानिए अनिल के अपराध की दुनिया में आने का कारण.

यह भी पढ़ें...