लूटे गए 8990 मोबाइल फोन में 1,589 मथुरा से बरामद, पांच आरोपी किए गए गिरफ्तार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक संयुक्त अभियान के दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के चोरी के 1,589 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

अधिकारियों के मुताबिक, बरामद किए गए फोन अक्टूबर की शुरुआत में उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की सीमा पर एक ट्रक से लूटे गए 8,990 फोन का हिस्सा हैं. फोन की खेप नोएडा की एक फैक्ट्री से बेंगलुरु ले जाई जा रही थी.

पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी किए गए 1,589 फोन पांच आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ आमिर खान निवासी मथुरा और शाहिद, अजहरुद्दीन, समीर और अजमल निवासी जिला नूंह, हरियाणा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT