शाहजहांपुर: पति के शराब की लत से परेशान थी पत्नी, फिर तांत्रिक संग मिल रची ये खौफनाक साजिश

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने सुपारी देकर पति की हत्या करा दी. कुछ दिनों पहले पति का शव बरेली के रेलवे ट्रैक पर बरामत हुआ था. शव मिलने के बाद पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी थी. वहीं शनिवार को पुलिस ने इस मामले का सनसनीखेज खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने युवक की पत्नी और भाभी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक युवक की पत्नी ने तांत्रिक को 2 लाख की सुपारी देकर उसकी हत्या कराई थी. पत्नी अपने पति के शराब पीने की लत से परेशान थी.

फिलहाल पुलिस ने हत्या के 6 आरोपियों को जेल भेज दिया है. दरअसल, थाना जलालाबाद क्षेत्र के गौस नगर कस्बे के रहने वाला सुरजीत शराब का आदी था और कमाई का सारा पैसा शराब में बर्बाद कर देता था. इसी बीच मृतक की पत्नी और उसकी भाभी की मुलाकात बरेली के रहने वाले तांत्रिक इरफान से हुई. शुरुआत में उसने तंत्र-मंत्र से शराब का नशा दूर करने की बात कही लेकिन सुजीत की शराब नहीं छूटी. जिसके बाद उसकी पत्नी विमला ने इरफान से अपने पति को रास्ते से हटाने की बातचीत की. पति की हत्या करने के लिए तांत्रिक इरफान को उसकी पत्नी और भाभी ने 2 लाख दिए. जिसके बाद इरफान के चार अन्य साथियों ने शराब पिलाने के बहाने से उसका अपहरण कर लिया और बरेली ले जाकर उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हत्या के बाद उन्होंने युवक की लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया ताकि वह एक्सीडेंट नजर आए. इसी बीच तांत्रिक इरफान सुपारी का बाकी बचा हुआ पैसा लेने आया और शक होने पर परिजन उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

फिलहाल पुलिस ने मृतक सुजीत की पत्नी और भाभी समेत छह लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं इस मामले पर शाहजहांपुर के एसपी एस आनंद ने बताया कि मृतक सुरजीत शराब का आदी था और कमाई का सारा पैसा शराब में बर्बाद कर देता था. इसी बीच मृतक की पत्नी और उसकी भाभी की मुलाकात बरेली के रहने वाले तांत्रिक इरफान से हुई. पति की हत्या करने के लिए उन्होंने तांत्रिक इरफान को उसकी पत्नी और भाभी ने 2 लाख दिए. जिसके बाद इरफान के चार अन्य साथियों ने शराब पिलाने के बहाने से उसका अपहरण कर लिया और बरेली ले जाकर उसकी हत्या कर दी.

लखनऊ: पति बना रहा था जबरन शारीरिक संबंध! पत्नी ने गुस्से में काट दी उसकी जीभ, फिर ये हुआ

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT