पीएम मोदी के सामने मायवती ने बदला अपना प्रत्याशी, जानें बसपा की नई लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट
लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने उत्तर प्रदेश के लिए 11 प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी की है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने उत्तर प्रदेश के लिए 11 प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी की है. हरदोई से भीमराव अंबेडकर, संतकबीरनगर से मो. आलम, फतेहपुर से डॉ. मनीष सचान, फिरोजाबाद से चौ. बशीर, सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव, महाराजगंज से मो. मौसमे आलम, मिश्रिख से बीआर अहरिवार, वाराणसी से सैयद नेयाज अली, मछलीशहर से कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल को टिकट दिया है.
जानें पीएम मोदी के सामने किसे मिला टिकट
बता दें कि बसपा ने इससे पहले वाराणसी पीएम मोदी के खिलाफ अतहर जमाल लारी को अपना प्रत्याशी बनाया था. अतहर जमाल लारी 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान वाराणसी की सीटों पर चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी का दामन थामे था. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया था. वहीं अब बसपा ने वाराणसी से उनका टिकट काट कर सैयद नेयाज अली को प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT