UP Board 10th, 12th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट की रिलीज डेट आउट, ऐसे करें चेक
UP Board 10th, 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की आधिकारिक डेट और टाइम का ऐलान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
UP Board 10th, 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की आधिकारिक डेट और टाइम का ऐलान कर दिया है. करीब 52 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी, जिनका इंतजार अब खत्म होने वाला है. शनिवार यानी 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परिक्षाओं का रिजल्ट आउट कर दिया जाएगा. ऐसे में स्टू़डेंट्स यह जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर रिजल्ट को कैसे चेक करें. स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board Result 2024) जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऊपर दी गई वेबसाइट्स पर अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से ही फिजिकल मोड में मिलेगी.
52 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार
आपको बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं के 55,25,308 स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. हालांकि दोनों कक्षाओं के लिए रजिस्टर्ड करीब तीन लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी. यानी अब यूपी बोर्ड 52 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
2023 का रिजल्ट कैसा था?
यूपी बोर्ड में 2023 के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की बात करें, तो 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 75.52 था, जबकि 10वीं बोर्ड एग्जाम में 89. 78 प्रतिशत छात्रों ने एग्जाम पास किया था. 10वीं बोर्ड परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया था. उन्होंने 600 में से 590 अंक हासिल किए थे. सीतापुर स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की थी. वहीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम में शुभ छप्रा ने टॉप किया था. शुभ छप्रा ने 500 में से 489 नंबर प्राप्त किए थे.
ADVERTISEMENT