शाहजहांपुर: विवाहेतर संबंध के शक में पत्नी को ऑटोरिक्शा से नीचे उतारकर पति ने फेंका तेजाब

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur News) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने आपत्तिजनक संबंधों के शक में अपनी पत्नी को सरेराह टेम्पो से खींचकर उसपर तेजाब फेंक दिया. महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया. वहीं राहगीरों की मदद से पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि थाना सदर बाजार के मक्कू बजरिया मोहल्ला के रहने वाले रवि उर्फ रविंद्र की पत्नी राजकीय मेडिकल कॉलेज में खाना बनाती है. सोमवार को दोपहर जब मेडिकल कॉलेज से नीरज अपने घर जाने के लिए टेंपो में बैठी तभी रवि ने उसे टेम्पो से जबरन खींच लिया और मारपीट करने लगा.

रविंद्र बोतल में तेजाब ले आया था. उसने वो तेजाब पत्नी पर फेंका जो उसकी पीठ पर पड़ा. जिससे उसकी पत्नी बुरी तरह से झुलस गई. आनन-फानन में लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया. वहीं राहगीरों की मदद से पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि रवि अपनी पत्नी से मेडिकल कॉलेज में रसोई का काम करने के लिए मना किया करता था और इसी बात को लेकर उस पर शक करता था. उसके साथ मारपीट करता था. फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि आरोपी पति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

शाहजहांपुर: पहले तीन तलाक, फिर हलाला के नाम पर पति-देवर ने की हदें पार! जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT