शाहजहांपुर: ‘₹10 लाख दहेज के बावजूद युवती की शादी नपुंसक से कराई’, जान से मारने की धमकी दी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 10 लाख दहेज देने के बावजूद छल करके एक नपुंसक युवक से कराने के आरोप में पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

शाहजहांपुर की युवती की शादी परिजनों ने बड़े ही धूमधाम से की, लेकिन जब वह ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसका पति नपुंसक है. पुलिस ने पति समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेयी ने रविवार को बताया कि थाना पुवायां के एक गांव में रहने वाली युवती की शादी उसके परिजनों ने शाहजहांपुर निवासी सत्यम के साथ की थी और उसकी शादी में 10 लाख रुपये नकद तथा दहेज का सामान दिया था. मगर दुल्हन जब विदा होकर ससुराल पहुंची, तो पता चला कि उसका पति नपुंसक है.

जब दुल्हन ने यह बात अपने ससुरालियों को बताई तो उसकी ननद आदि ने उसकी पिटाई कर दी. आरोप है कि ससुरालियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वाजपेयी ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि युवती के साथ धोखाधड़ी करके छल किया गया है. ऐसे में पति समेत सात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

शाहजहांपुर: महिला और उसके प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या, पति और बेटे फरार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT