प्रयागराज: गंगा नदी में नाव पर बैठकर हुक्का और नॉनवेज पार्टी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ के दौरान गंगा में नाव पर हुक्का और नॉनवेज पार्टी करने वाले दो आरोपियों को दारागंज पुलिस ने…
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ के दौरान गंगा में नाव पर हुक्का और नॉनवेज पार्टी करने वाले दो आरोपियों को दारागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ से इनकी निंदा हो रही थी. साधु संतों ने भी नाराजगी जताते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. बता दें कि गिरफ्तार हुए आरोपियों का नाम हस्सान अहमद और मोहम्मद आसिफ है जो बक्शी खुर्द दारागंज के ही रहने वाले हैं.
गौरतलब है कि दोनों आरोपी 30 अगस्त को नाव पर हुक्का और नॉनवेज लेकर बैठे. इसके बाद इनकी इस हरकत का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. मामले में साधु संतों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. अन्य लोग भी इस बात से काफी नाराज थे कि ‘मां गंगा को अपवित्र किया जा जा रहा है.’
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई थीं. वहीं, जानकारी होने के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे. फिलहाल दारागंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है.
प्रयागराज में बाढ़: छतों पर गुजर रही जिंदगी, गलियों में चल रही नाव, ऐसे बदल गई है जिंदगी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT