रील-रीच के चक्कर में Youtuber ने कर डाले खतरनाक स्टंट, पुलिस ने देखा तो अकल ठिकाने लगा दी
Prayagraj News: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक दरवाजे पर लटका हुआ है और तेज रफ्तार में कार चल रही है. युवक को टैप से कार के दरवाजे पर लटकाया गया है और तेज रफ्तार में कार दौड़ाई गई है. दूसरी वीडियो में एक बाइक को कुछ युवक अपने ही हाथों से आग लगा रहे हैं.
ADVERTISEMENT

Prayagraj
UP News: बदलते वक्त के साथ लोगों को सोशल मीडिया पर रील बनाना रास आ रहा है. लोगों को सोशल मीडिया पर रील देखना पसंद आ रहा है, लेकिन रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान से भी खेल रहे हैं और खतरनाक स्टंट भी करने लगे हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो प्रयागराज में वायरल हो रहे हैं. इस रील को देखकर हर कोई हैरान है और अब पुलिस यूट्यूबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करने जा रही है.









