DySP नवनीत नायक बर्खास्त, शादी का झांसा दे युवती के यौन शोषण का है आरोप, जानें इनकी कहानी

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लगभग 3 साल पहले प्रतापगढ़ में डिप्टी एसपी रहे नवनीत नायक को उत्तर प्रदेश शासन ने पुलिस की नौकरी से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी एसपी नवनीत नायक के ऊपर लगे महिला से शारीरिक शोषण के आरोप में जांच के बाद पुलिस सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है.

महिला की तहरीर पर नवनीत नायक पर पहले ही रेप का मुकदमा दर्ज है. अब पुलिस की नौकरी से बाहर होने के बाद कानूनी शिकंजा भी कसने जा रहा है.

फेसबुक पर दोस्ती और फिर लव, सेक्स और धोखे का कॉकटेल

लव, सेक्स और धोखे के कॉकटेल की वजह से एक और पुलिस अधिकारी को सेवा से बर्खास्त किया जाएगा. जुलाई 2019 में प्रतापगढ़ में सीओ के पद पर तैनात किए गए डिप्टी एसपी नवनीत नायक की कहानी यहीं से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ में तैनाती के दौरान सीओ रहे नवनीत नायक की सोशल मीडिया के जरिए एक महिला से दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदलती दिखी, तो शादी का वादा भी हो गया. मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली महिला नवनीत नायक से मिलने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस लाइन के ट्रांजिट हॉस्टल गई, तो कई बार दोनों लोग होटल में भी मिले.

आरोप है कि महिला ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो सीओ ने ब्लैकमेल करने के फर्जी केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे दी. एक अंतरराष्ट्रीय संस्था में काम करने वाली महिला ने इसके खिलाफ जिले के पुलिस अफसरों से लेकर शासन में तक शिकायत की.

शासन के दखल के बाद जुलाई 2021 में नवनीत पर प्रतापगढ़ के पट्टी थाने में एफआईआर दर्ज हुई और तब शाहजहांपुर में सीओ रहे नवनीत को निलंबित कर दिया गया. वर्तमान में नवनीत डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध हैं.

महिला की तहरीर पर दर्ज हुई रेप की एफआईआर के बाद मेडिकल हुआ. महिला का मजिस्ट्रेट के सामने कलम बंद बयान तक दर्ज हो चुका है. मुख्यमंत्री ने इस मामले में गोपनीय जांच कराने के बाद अब नवनीत को उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है.

ADVERTISEMENT

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा से बर्खास्त होने के बाद अब नवनीत पर प्रतापगढ़ के पट्टी थाने में दर्ज रेप केस में जल्द कानूनी शिकंजा भी कसेगा.

प्रतापगढ़: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो फरार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT