लेटेस्ट न्यूज़

अब नीले ड्रम में मिली शाहजहांपुर के हंसराम की बॉडी! उसकी पत्नी और 3 बच्चों की मां सुनीता ने किया हैरान करने वाला कांड

यूपी तक

यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले हंसराम के साथ वही हुआ है, जो मेरठ की मुस्कान ने अपने पति सौरभ के साथ किया था. हंसराम की पत्नी ने भी मेरठ कांड की तरह पति की हत्या कर उसकी लाश को नीले ड्रम में छिपा दिया गया. जानें शाहजहांपुर के हंसराम की हत्या का पूरा मामला और कैसे पकड़े गए आरोपी.

ADVERTISEMENT

Hansram murder case and story of blue drum.
Hansram murder case and story of blue drum.
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान द्वारा अपने पति सौरभ की हत्या कर ड्रम में छिपाने की सनसनीखेज वारदात अभी लोगों के जेहन में खौफ बनकर तारी ही थी कि ठीक ऐसा ही एक और कांड सामने आ गया है. इस बार शिकार बनने वाला पति हंसराम यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला है. हंसराम की हत्या उसी की पत्नी और 3 बच्चों की मां सुनीता ने ही अपने प्रेमी के लिए अंजाम दिया है. हंसराम की सड़ी-गली बॉडी मकान की छत पर रखे नीले ड्रम से बरामद की गई है. पुलिस ने उसकी पत्नी और आरोपी प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला?

यूपी के हंसराम को नहीं पता था कि जिस परिवार को लेकर वह राजस्थान कमाने गया था, वहीं उसकी जिंदगी खत्म हो जाएगी. ये पूरा मामला राजस्थान के खैरथल-तिजारा के किशनगढ़बास स्थित आदर्श कॉलोनी में घटा है. हंसराम की मकान मालकिन मिथिलेश जब अपनी छत पर गईं तो उन्हें तेज दुर्गंध महसूस हुई. उन्होंने चारों ओर देखा लेकिन कुछ पता नहीं चला. उन्होंने यह भी पाया कि कि उनकी छत पर किराए पर रहने वाला हंसराज उर्फ सूरज का परिवार गायब है. मिथिलेश ने अपने पति राजेश को इसकी सूचना दी. इसके बाद राजेश ने पुलिस को खबर दी.

ये भी पढ़ें: 54 दिन बाद 1000 पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने बताई वो वजह जिसकी वजह से मुस्कान-साहिल ने की थी सौरभ की हत्या

नीले ड्रम में मिली सड़ी हुई लाश

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छत की तलाशी शुरू की. पुलिस को एक नीले रंग का ड्रम मिला. ड्रम के ऊपर एक भारी पत्थर रखा था. जब पुलिस ने पत्थर हटाकर ड्रम की जांच की तो उसमें एक सड़ी हुई लाश मिली. लाश को जल्द गलाने के लिए उसमें भारी मात्रा में नमक डाला गया था. पुलिस ने तुरंत शव को बाहर निकाला फॉरेंसिक टीम को बुलाया और नमूने लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें...

शाहजहांपुर का रहने वाला था मृतक

प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के नवाडिया नवाजपुर का रहने वाला हंसराम उर्फ सूरज था. हंसराम करीब डेढ़ महीने पहले अपनी पत्नी सुनीता और तीन बच्चों के साथ यहां किराए के कमरे में रहने आया था और ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था. 

जांच में पुलिस को पता चला कि हंसराम अक्सर अपने मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के साथ शराब पीता था. जितेंद्र के कई महिलाओं से संबंध होने की बात भी सामने आई है. पुलिस का मानना है कि सुनीता और जितेंद्र के बीच अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से हंसराम की हत्या की गई. हत्या के बाद से फरार चल रही हंसराम की पत्नी सुनीता और मकान मालिक के बेटे जितेंद्र को पुलिस ने अलवर के रामगढ़ इलाके में एक ईंट-भट्ठे से गिरफ्तार किया. दोनों वहां काम की तलाश में पहुंचे थे. इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित की थीं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इस खौफनाक वारदात की पूरी गुत्थी सुलझाई जा सके.

पत्नी को था रील बनाने का शौक

पुलिस ने बताया कि हंसराज की पत्नी सुनीता को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था. वो अपने पति और बच्चों के साथ रील बनाती थी. पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान कई रील मिली हैं. सुनीता मकान मालकिन से ही नीला ड्रम मांग कर लेकर गई थी. उसके घर में पानी की समस्या थी. इसलिए उन्होंने कई ड्रम मंगवा कर रखे हुए थे. मकान मालिक ने कहा कि सुनीता अपने पति हंसराज को लेकर आए दिन भला बुरा बोलती थी और उसके शराब पीने की आदत से परेशान थी.

    follow whatsapp