लेटेस्ट न्यूज़

क्लास 10 के छात्र आदित्य को 9वीं के छात्र ने स्कूल में ही मार दिया चाकू, गाजीपुर में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप

विनय कुमार सिंह

UP News: यूपी के गाजीपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 स्कूली छात्रों में मारपीट हुई. इस दौरान हत्या भी हो गई.

ADVERTISEMENT

Ghazipur, Ghazipur news, Ghazipur viral news, Ghazipur crime news, Ghazipur crime, up news, गाजीपुर, गाजीपुर न्यूज, गाजीपुर क्राइम, यूपी न्यूज, यूपी क्राइम
Ghazipur news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां स्कूली छात्रों के बीच स्कूल में ही मारपीट हो गई. इस दौरान 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मारपीट के दौरान चाकू से हमला करने का आरोप 9वीं क्लास के छात्र पर लगा है. फिलहाल इस घटना से हर कोई सकते में है. 

गाजीपुर में छात्रों के बीच हुआ था विवाद

ये पूरा मामला गाजीपुर के सनबीम स्कूल से सामने आया है. यहां क्लास 10 के छात्र आदित्य वर्मा को चाकू मार दिया गया. छात्र गंभीर घायल हो गया. मृतक छात्र आदित्य यूसुफपुर मुहम्मदाबाद का निवासी था. आरोप है कि क्लास 9वीं के छात्र ने उसपर विवाद के दौरान चाकू से हमला किया था. आरोपी छात्र नाबालिग है. फिलहाल आरोपी छात्र पुलिस गिरफ्त में है.

अस्पताल लेकर गए मगर नहीं बची जान 

मिली जानकारी के मुताबिक, आदित्य वर्मा और आरोपी छात्र के बीच मामूली विवाद हुआ था. ये विवाद अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया. आरोपी छात्र ने आदित्य पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 

यह भी पढ़ें...

घायल आदित्य को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मगर वहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है. मृतक छात्र के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस हत्याकांड ने सभी को हिला कर रख दिया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस छात्रों के बीच हुए विवाद का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस घटना से स्कूल परिसर में दहशत है. 

    follow whatsapp