लेटेस्ट न्यूज़

बागपत में मदरसे की 14 साल की छात्रा ने मुफ्ती शहजाद के मासूम बेटे के साथ ही किया दर्दनाक कांड, क्यों किया उसने ऐसा?

मनुदेव उपाध्याय

UP News: यूपी के बागपत से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मदरसे की छात्रा ने ऐसा कांड किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है.

ADVERTISEMENT

Baghpat, Baghpat News, Baghpat viral news, Baghpat crime news, up news, बागपत, बागपत न्यूज, बागपत पुलिस, यूपी न्यूज
Baghpat News (प्रतीकात्मक फोटो)
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मदरसे में 11 माह का मासूम मृत मिला. मासूम मदरसे के मौलवी का बेटा था. उसकी हत्या की गई थी. अब पुलिस ने इस हत्याकांड का जो खुलासा किया है, उसने हर किसी को चौंका दिया है. 

दरअसल मदरसे में पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. उसने मदरसे के मौलवी के मासूम बेटे को ही मार डाला था. बताया जा रहा है कि मदरसे के मुफ्ती यानी मौलवी से छात्रा काफी नाराज थी. मुफ्ती ने 14 साल की छात्रा की पिटाई की थी, जिसका बदला लेने के लिए छात्रा ने उसके मासूम बेटे को ही मार डाला.

मुफ्ती शहजाद ने छात्रा के पास से फोन बरामद किया था

ये पूरा मामला बागपत के टांडा गांव से सामने आया है. दरअसल गांव के बाहर मुफ्ती शहजाद मिनी मदरसा चलाते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने एक नाबालिग छात्रा के पास से मोबाइल फोन बरामद किया था. शक था कि वह अक्सर किसी से गुपचुप बात करती थी. जब इस राज का खुलासा हुआ तो मुफ्ती ने छात्रा की जमकर पिटाई की और मोबाइल भी छीन लिया.

यह भी पढ़ें...

पिटाई और बेइज्जती से बौखलाई छात्रा सीधा मदरसे के कमरे में गई. वहां मुफ़्ती का गोद लिया हुआ 11 माह का मासूम तलहा सो रहा था. गुस्से में छात्रा ने भारी बिस्तर सीधे मासूम के ऊपर डाल दिया। कुछ ही पलों में मासूम की सांसे रुक गईं और दम घुटने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

सुबह परिजनों को मृत मिला मासूम

सुबह जब परिवार ने मासूम को गायब पाया तो सबको लगा कि उसे कोई ले गया. ऐसे में चोरी की अफवाह फैल गई. गांव के लोग जमा हो गए. प्रधान तक मौके पर पहुंचे. हर कोना खंगाला गया, लेकिन जब कमरे में रखे बिस्तर को हटाया गया तो मासूम बेसुध पड़ा मिला. डॉक्टर के पास ले जाने से पहले ही मासूम दम तोड़ चुका था.

4 बेटियां होने के बाद बेटे को लिया था गोद

मुफ्ती शहजाद  ने बताया कि उनकी 4 बेटियां हैं. बेटा न होने पर उन्होंने 9 महीने पहले अपने साले के बेटे को गोद लिया था. इस घटना के सामने आने के बाद गांव के लोग सकते में हैं. एक मोबाइल की वजह से मासूम की जान चली गई. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एनपी सिंह ( एएसपी बागपत) ने बताय, टांडा गांव में मासूम की मौत की सूचना मिली थी. पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह साफ नहीं हुई. जानकरी के मुताबिक कुछ दिन पहले मदरसे में आई एक छात्रा ने मोबाइल पकड़े जाने और पिटाई से नाराज होकर मासूम की जान ली है.

    follow whatsapp