UP Weather Update: यूपी में 17 अगस्त को मॉनसून का डरावना अटैक... इन जिलों में होगी भयंकर बारिश
UP Weather Update: यूपी में 17 अगस्त को मॉनसून का अटैक. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Waether News: मॉनसून अपने आखिरी दौर में भी उत्तर प्रदेश को तर-बतर करने के लिए तैयार है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने कल यानी 17 अगस्त के लिए एक नया पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके तहत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को खराब मौसम से बचने के लिए सावधान रहने और खासकर वज्रपात (बिजली गिरने) से बचने के लिए खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है.
17 अगस्त का पूर्वानुमान
भारी बारिश का अलर्ट:
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में भारी बारिश की संभावना है.
गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट:
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं और ललितपुर जैसे इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 17 अगस्त के बाद मॉनसून को लेकर हुई ये भविष्यवाणी, ऐसा हो जाएगा अब मौसम