ललितपुर: थाने में ही नाबालिग किशोरी से किया गया रेप? थानेदार पर लगे आरोप, जानें पूरी कहानी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है. जिले के पाली थाना इंचार्ज सहित 6 लोगों पर एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है. मामले में पाली थाना इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है.

चाइल्ड लाइन की शिकायत पर पाली थाना इंचार्ज तिलक धारी सरोज सहित 6 लोगों के खिलाफ नाबालिग के साथ सामूहिक रेप, पॉक्सो एक्ट, SC /ST एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के अनुसार, पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक 13 वर्षीय किशोरी को उसके ही गांव में रहने वाले चार लड़के 22 अप्रैल को बहला फुसलाकर भोपाल ले गए, जहां उसके साथ तीन दिन तक सामूहिक रेप की घटना को अंजाम दिया गया. तीन दिन बाद चारों आरोपियों ने नाबालिग किशोरी को थाने में पहुंचकर पाली थाना इंचार्ज के सुपुर्द कर फरार हो गये थे.

उन्होंने बताया कि थाना इंचार्ज पाली ने नाबालिग पीड़ित को उसकी मौसी के साथ चाइल्ड लाइन भेज दिया, फिर दो दिन बाद उसे थाने में बुलाया गया. आरोप है कि पाली थाना इंचार्ज ने बयान लेने के बहाने किशोरी को एक कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.

किशोरी ने काउंसलिंग के दौरान अपनी आपबीती सुनाई, जिस पर चाइल्ड लाइन की शिकायत के पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पाली थाना इंचार्ज सहित 6 लोगों के खिलाफ धारा 363 , 376 ,376 B ,120 B , पॉक्सो एक्ट और SC /ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ. आरोपी थाना इंचार्ज तिलकधारी सरोज को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शाहजहांपुर में महिला से रेप के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT