हरदोई: पति ने की युवक की हत्या, पत्नी से आपत्तिजनक संबंध का था शक! जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने 2 दिन पहले युवक की हत्या के खुलासे का दावा करते हुए उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने 2 दिन पहले युवक की हत्या के खुलासे का दावा करते हुए उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक युवक को इस बाद का संदेह था कि उसकी पत्नी और मृतक के आपत्तिजनक संबंध हैं. इसी को लेकर उसकी हत्या का प्लान बनाया और खेत में जाते समय उसके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी.
मृतक युवक के ननिहाल पक्ष से था. आरोप है कि मृतक का आरोपी के घर आना-जाना था. इसी दौरान आरोपी की पत्नी से उसके आपत्तिजनक संबंध हो गए.
पिहानी कोतवाली थाना इलाके के बरमौला गांव के अंकित सिंह उर्फ भोला और अजीत सिंह को पुलिस ने बुढ़ागांव के रमेश सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. रमेश की हत्या 29 सितंबर की रात को उस दौरान कर दी गई थी जब वह बाइक से अपने एक दोस्त के साथ खेत पर जा रहा था. इस मामले में मृतक के भाई ने अंकित और उसके साथी योगेंद्र को घटना में नामजद किया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक घटना में दोनों नामजद आरोपी घटना के बाद से छिपे हुए थे और उसके बाद बाहर जाने की फिराक में किसी वाहन के इंतजार में थे. पुलिस को दोनों की सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस के मुताबिक मृतक रमेश और अंकित में ननिहाल पक्ष से रिश्तेदारी थी. जिसकी वजह से मृतक रमेश का अंकित के यहां आना जाना था. इसी आने-जाने में अंकित को शक था कि उसकी पत्नी से रमेश के अवैध संबंध बन गए हैं. इसी शक में अंकित और उसके साथी योगेंद्र ने रमेश को खेत पर जाते समय सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
बदायूं: अवैध संबंध का बेटा कर रहा था विरोध, मां ने किराएदार प्रेमी से करा दी हत्या
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT