गोंडा: ‘आपसी विवाद के बाद दंपति ने की आत्महत्या’, परिजनों ने पुलिस को बताई ये अहम बात
Gonda Crime News: गोंडा जिले के खोंडारे क्षेत्र में आपसी विवाद के लेकर एक दंपति ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. मनकापुर के पुलिस…
ADVERTISEMENT
Gonda Crime News: गोंडा जिले के खोंडारे क्षेत्र में आपसी विवाद के लेकर एक दंपति ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. मनकापुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने बुधवार को बताया कि जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र में स्थित मकोइया इलाके के निवासी चंद्रभान सिंह ने आज सुबह स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि उसके पौत्र संजीव सिंह (45) और पौत्रवधु वंदना सिंह (42) ने आत्महत्या कर ली है. संजीव का शव कमरे की छत पर पंखे से बंधे फांसी के फंदे पर लटका पाया गया, जबकि वंदना का शव फर्श पर मिला.
पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने बताया कि चंद्रभान का कहना है कि संजीव और वंदना मंगलवार रात खाना खाकर घर की दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में चले गये थे. रात में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली. तलवार ने बताया कि वंदना जिले के बभनान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कर्मचारी थी. परिजन का कहना है कि संजीव शराब का आदी था.
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
गोंडा जंक्शन पर बन रहा वॉशेबल एप्रन, ये सारी ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रा से पहले जान लें
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT