कमरे में थी लड़की की बॉडी, पुलिस पहुंची तो लिव-इन वाली कहानी के खतरनाक अंत का पता चला
एक कमरे में लड़की की बॉडी मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच की तो लिव-इन रिलेशनशिप की खौफनाक कहानी सामने आई। जानिए कैसे हुआ इस रिश्ते का खतरनाक अंत.
ADVERTISEMENT

Chitrakoot News: चित्रकूट में कथित तौर पर लीव-इन में रहने वाले एक कपल की कहानी का दर्दनाक अंत सामने आया है. इस कहानी में विक्टिम बनी है लड़की, जिसकी हत्या हो चुकी है. ये युवती अपनी शादीशुदा जिंदगी और पति को छोड़कर जिस युवक के साथ लीव-इन में रहने आई, वो ही इसका हत्यारा बन गया. हत्या भी इस विवाद के बाद हुई कि नशे में आए युवक को औरत ने अच्छा खाना बनाकर नहीं खिलाया. आइए आपको विस्तार से इस मामले की जानकारी देते हैं.
ये दिल दहलाने वाली वारदात चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के विद्यानगर की है. मृतक युवती का नाम सपना बताया जा रहा है. आरोपी युवक का नाम विजय है. इन दोनों की शादी हो चुकी थी, लेकिन ये अपने पति और पत्नी को छोड़कर लीव-इन में रह रहे थे. दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताकर ही कमरा भी किराए पर लिया था. पुलिस के मुताबिक युवक ने महिला की सिर्फ इस बात पर पीट-पीट कर हत्या कर दी क्योंकि वह उसके लिए अच्छा खाना नहीं बनाती थी.
वारदात कैसे हुई?
यह वारदात रात करीब 12 बजे की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शख्स ने अपनी पत्नी को मार डाला है. मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया. मृतक महिला सपना की शादी पहले हो चुकी थी, लेकिन वह पति को छोड़कर आरोपी युवक के साथ रहती थी. आरोपी विजय की पत्नी भी पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है और उनके दो बच्चे भी हैं.
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महिला लगभग एक डेढ़ वर्ष से इस युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी. उसका अपने पहले पति से विवाद था. शराब के नशे में खाना बनाने को लेकर दोनों में वाद विवाद होने लगा. इसके बाद आरोपी ने फावड़े की बेंत से महिला की हत्या कर दी.