कमरे में थी लड़की की बॉडी, पुलिस पहुंची तो लिव-इन वाली कहानी के खतरनाक अंत का पता चला
एक कमरे में लड़की की बॉडी मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच की तो लिव-इन रिलेशनशिप की खौफनाक कहानी सामने आई। जानिए कैसे हुआ इस रिश्ते का खतरनाक अंत.
ADVERTISEMENT

Chitrakoot News: चित्रकूट में कथित तौर पर लीव-इन में रहने वाले एक कपल की कहानी का दर्दनाक अंत सामने आया है. इस कहानी में विक्टिम बनी है लड़की, जिसकी हत्या हो चुकी है. ये युवती अपनी शादीशुदा जिंदगी और पति को छोड़कर जिस युवक के साथ लीव-इन में रहने आई, वो ही इसका हत्यारा बन गया. हत्या भी इस विवाद के बाद हुई कि नशे में आए युवक को औरत ने अच्छा खाना बनाकर नहीं खिलाया. आइए आपको विस्तार से इस मामले की जानकारी देते हैं.









