सबूत मिटाने के लिए पत्नी के शव पर नमक छिड़का, फिर गड्ढे में डाल कर दी ऊपर से बाजरे की खेती

मयंक गौड़

गाजियाबाद जिले में पति द्वारा पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

गाजियाबाद जिले में पति द्वारा पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार पति द्वारा पहले अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या की गई और उसके बाद पति ने एक तालाब में गड्ढा खोदकर अपनी पत्नी का शव उसमें दबा दिया. सबूत मिटाने के लिए पति ने गड्ढे में नमक डाला और मिट्टी से गड्ढे को बंद कर उसके ऊपर बाजरे की खेती तक कर दी.

पुलिस को बरगलाने के लिए आरोपी पति खुद ही पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की. हालांकि, जब घटना का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई.

29 जनवरी को गिरफ्तार पति दिनेश गाजियाबाद के भोजपुर थाने में पहुंचा और शिकायत दी कि उसकी पत्नी अंजू 26 जनवरी की सुबह 5:00 बजे से अचानक कहीं चली गई, जिसका कोई सुराग उसे नहीं मिल पा रहा है. पति की शिकायत पर 30 जनवरी को गाजियाबाद के भोजपुर थाना में महिला की गुमशुदगी का केस पुलिस द्वारा दर्ज किया गया और महिला की तलाश शुरू की गई.

शुरुआती जांच में पुलिस को महिला के पति पर ही शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती के साथ उससे पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपी पति दिनेश ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकारी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला का शव एक तालाब के गड्ढे से बरामद किया.

यह भी पढ़ें...

पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि 25 जनवरी की सुबह करीब 4:00 बजे उसने वैचारिक मतभेदों और पत्नी के प्रेम संबंध किसी अन्य से होने के कारण अपनी पत्नी अंजू की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अपने घर में ही छुपा कर रख लिया. घटना के अगले दिन अपनी पत्नी के शव को गांव के पास बह रहे एक गंदे नाले के किनारे तालाब में गड्ढा खोदकर दबा दिया.

आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि सबूत मिटाने के लिए उसने शव पर करीब 30 किलो नमक भी डाल दिया, ताकि नमक से उसकी पत्नी की लाश गल जाए और किसी को भी हत्या का कोई सबूत ना मिले. इसके साथ ही उसने गड्ढे के ऊपर बाजरे की खेती कर दी, ताकि जब बाजरा के पौधे बड़े हो जाए तो गड्ढा भी लोगों की नजर में ना आ सके.

गाजियाबाद कमिश्नरेट के एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पति बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है और ठेले पर सब्जी बेचने का काम करता है. एक फिल्म को देखकर उसने हत्या की यह साजिश रची. हत्या के बाद उसने शव को एक दिन अपने घर में ही रखा और पशुओं के लिए रखे गए चारे से ढक दिया और अपने काम पर चला गया, जहां सब कुछ सामान्य दिखाने के लिए उसने पूरे दिन सब्जी बेची.

उन्होंने आगे बताया कि काम से लौटने के बाद हत्या की अगली रात वह अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लादकर नाले के पास ले गया और शव को ठिकाने लगा दिया. साजिश के तहत ही वह अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने भी पुलिस के पास पहुंच गया. खुद उसके रिश्तेदारों तक को उस पर शक नहीं हुआ.

गाजियाबाद से नए साल का जश्न मनाने कसोल गया था इंजीनियर, वहीं से हो गया गायब, कोई खबर नहीं

    follow whatsapp