गाजियाबाद: जादू-टोना के लिए आरोपियों ने काटी थी युवक की गर्दन, सिर कटी लाश केस की खुली मिस्ट्री

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

black magic, murder
black magic, murder
social share
google news

Ghaziabad News: गाजियाबाद में दो महीने पहले मिली सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि तीसरा आरोपी तंत्र-मंत्र और काला जादू के लिए मानव खोपड़ी की मांग कर रहा था. इसके लिए तीनों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसका सिर काट लिया. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 29 वर्षीय राज कुमार उर्फ राजू के रूप में हुई है. आरोपियों ने राजकुमार से दोस्ती की, उसे शराब पिलाई और फिर उसका गला घोंट दिया. बाद में शव को ऑटो-रिक्शा में रखकर सिर काटकर तीसरे आरोपी को सौंप दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है.


यह सनसनीखेज मामला यूपी के गाजियाबाद में सामने आया है. यहां जून महीने में एक सिर कटी लाश मिली थी जिसने पुलिस को हैरत में डाल दिया. जब पुलिस ने जांच की तो खुलासा हुआ कि यह मामला तंत्र-मंत्र और काले जादू से जुड़ा है. आरोपियों में शामिल तीसरे व्यक्ति ने पैसों के लिए मानव खोपड़ी की मांग की थी, जिसके कारण एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या की गई.

एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गाजियाबाद के जून माह की है जहां तीन लोगों ने तंत्र-मंत्र और काले जादू के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस ने जब दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनका तीसरा साथी विकास तंत्र-मंत्र और काले जादू के जरिए पैसे कमाना चाहता था. इसके लिए उसने मानव खोपड़ी की मांग की थी. तीनों ने मिलकर दिल्ली के कमला मार्केट के पास रहने वाले नशे के आदी राजकुमार को निशाना बनाया.

 

 

आरोपियों ने पहले राजकुमार से दोस्ती की, फिर उसे अपने किराए के कमरे में ले जाकर शराब पिलाई और 21 से 22 जुलाई की रात को उसका गला घोंट दिया. हत्या के बाद मोटा और धनंजय नाम के आरोपी ने शव को ऑटो-रिक्शा में रखकर भोपुरा लोनी रोड ले जाकर सिर काट दिया और इसे एक प्लास्टिक की बाल्टी में रखकर विकास को सौंप दिया. विकास ने सिर को तंत्र-मंत्र के लिए प्रयोग किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

टीला मोड़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से शव की पहचान 29 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू के रूप में की. पुलिस को दो आरोपियों को टीला मोड़-फारुख नगर रोड से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों ने बताई जानकारी के आधार पर तीसरे आरोपी विकास की तलाश की जा रही है.
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT