गाजियाबाद: जादू-टोना के लिए आरोपियों ने काटी थी युवक की गर्दन, सिर कटी लाश केस की खुली मिस्ट्री
गाजियाबाद में दो महीने पहले मिली सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि तीसरा आरोपी तंत्र-मंत्र और काला जादू के लिए मानव खोपड़ी की मांग कर रहा था. इसके लिए तीनों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसका सिर काट लिया.
ADVERTISEMENT

black magic, murder
Ghaziabad News: गाजियाबाद में दो महीने पहले मिली सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि तीसरा आरोपी तंत्र-मंत्र और काला जादू के लिए मानव खोपड़ी की मांग कर रहा था. इसके लिए तीनों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसका सिर काट लिया. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 29 वर्षीय राज कुमार उर्फ राजू के रूप में हुई है. आरोपियों ने राजकुमार से दोस्ती की, उसे शराब पिलाई और फिर उसका गला घोंट दिया. बाद में शव को ऑटो-रिक्शा में रखकर सिर काटकर तीसरे आरोपी को सौंप दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है.









