अमरोहा में भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह के स्कूल की वैन पर फायरिंग, घटना के समय गाड़ी में थे बच्चे

बीएस आर्य

Amroha News: अमरोहा में भाजपा नेता के स्कूल की वैन पर बदमाशों की फायरिंग, बच्चों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी।

ADVERTISEMENT

Amroha News
Amroha News
social share
google news

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह के निजी स्कूल की वैन पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी है. घटना के समय वैन में बच्चे सवार थे, जो गोलीबारी के बाद भयभीत हो गए और चीख-पुकार मच गई. वैन चालक के अनुसार, तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गनीमत यह रही कि  इस घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन बच्चों और वैन चालक को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा है. 

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और वैन को थाने ले जाया गया. गजरौला थाना क्षेत्र के इस स्कूल की वैन की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस ने वैन चालक से भी पूछताछ की और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की तलाश जारी है. घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और सुरक्षा व्यवस्था को भी सख्त कर दिया गया है. 

 

 

भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे सुलझाने के लिए हर मुमकिन प्रयास शुरू कर दिए हैं. 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp