पहले प्रेमिका ने प्रेमी को दिया जहर, फिर कॉल पर कहा- अभी भी बच गए हो तो फांसी लगा लेना, गुडबाय

देवेश सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से प्रेम-प्रसंग में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर धोखे से उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया. जब प्रेमी अपनी अंतिम सांसें गिन रहा था, तो प्रेमिका ने उससे फोन पर कहा कि ‘अगर इस जहर से भी बच जाओ तो फांसी लगा लेना…गुडबाय.’

क्या है पूरा मामला?

एटा के नारायण नगर की रहने वाली चित्रा का हाथरस निवासी अंकित कुमार से प्रेम संबंध था. दोनों काफी समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे और एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में भी बनना चाहते थे. मगर चित्रा के परिजनों को यह मंजूर नहीं था और वे चित्रा के अंकित के साथ विवाह करने के सख्त खिलाफ थे.बाद में चित्रा के परिजनों ने उसकी शादी बुलंदशहर निवासी हेमंत के साथ कर दी थी.

शादी के बाद भी चित्रा और अंकित के प्रेम संबंध चलते रहे और दोनों का आपस में मिलना-जुलना भी जारी रहा. यह बात चित्रा के भाई को पता चल गई तो वह अपनी बहन से काफी नाराज हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रेमिका ने धोखे से दिया जहर

इस बीच, एक दिन चित्रा ने फोन करके अंकित को एटा बस स्टैंड पर बुलाया और वहां अंकित और चित्रा ने कोल्ड ड्रिंक पी, जो कोल्ड ड्रिंक अंकित पी रहा था उसमें चित्रा ने पहले से ही जहर मिला रखा था.

कुछ देर बातचीत करने के बाद चित्रा अपने घर वापस चली गई लेकिन थोड़ी देर में अंकित की तबीयत खराब होने लगी तो अंकित बस में बैठकर मैनपुरी की तरफ रवाना हो गया. चलती बस से अपने घर भाई को फोन पर बताया कि उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर दे दिया है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो रही है. अंकित की खराब तबीयत होने के कारण उसको मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

भाई को फोन पर बताई थी खुद को जहर देने की बात

जब चित्रा ने कोल्ड ड्रिंक में अमित को जहर देकर अपने घर वापस चली गई तो थोड़ी ही देर में अंकित की तबीयत खराब होने लगी. प्यार में धोखे की आशंका होते ही अंकित ने सबसे पहले अपने भाई शैलेश को फोन करके सारी सच्चाई बताई. उसने कहा कि चित्रा ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया है जिससे उसकी तबीयत बहुत खराब होने लगी है.

चूंकि, शैलेश बहुत दूर था तो उसने तुरंत मैनपुरी निवासी अपने एक दोस्त अमन निवासी मैनपुरी को फोन करके पूरी बात बताई और अमन से प्रार्थना की कि किसी प्रकार हुए अंकित को मैनपुरी ले जाकर के हॉस्पिटल में उसका इलाज करा दे, क्योंकि संयोग से अमन भी एटा होते हुए मैनपुरी जा रहा था तो उसने अंकित को अपने साथ ले जाकर मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया और वहां उसका इलाज चालू हो गया लेकिन इलाज के दौरान ही अंकित की मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

‘अगर जहर से बच जाओ तो फांसी लगा लेना…गुडबाय’

मैनपुरी जिला अस्पातल में भर्ती अपनी अंतिम सांसें गिन रहा था, तभी चित्रा ने अंकित को कॉल कर कहा कि ‘अगर तुम इससे (जहर) भी बच जाओ तो फांसी लगा लेना…गुडबाय.’

प्रेमिका और उसके परिजनों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

अंकित की मौत के बाद एटा कोतवाली नगर में चित्रा, उसके पति हेमंत और भाई अमित समेत एक अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच तेज कर दी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT