बाहुबली मुख्तार अंसारी के दोनों सालों ने पुलिस से बचकर कोर्ट में किया सरेंडर, भेजे गए जेल
जिनकी कभी पूर्वांचल में तूती बोलती थी, वे चुपचाप कोर्ट में सरेंडर करके जेल चले गए और किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगी.…
ADVERTISEMENT

जिनकी कभी पूर्वांचल में तूती बोलती थी, वे चुपचाप कोर्ट में सरेंडर करके जेल चले गए और किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगी. जेल में बंद पूर्व विधायक और कभी बाहुबलियों में शुमार मुख्तार अंसारी के दोनों साले अनवर शहजाद उर्फ अन्नू और शरजील रजा उर्फ आतिफ ने 1 सितंबर को बड़े ही गोपनीय तरीके से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शरद कुमार चौधरी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट ने इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में दोनों को जेल भेज दिया, इस बात की पुष्टि उनके वकील ने की है और ये भी बताया कि मुख्तार के छोटे साले शरजील आजकल केंसर पीड़ित हैं, उन्हें मुंह का कैंसर है. शरजील का ऑपरेशन के बाद कोलकाता और मुंबई से इलाज चल रहा है.









