भदोही: हाइवे पर रफ्तार का कहर, खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, हादसे में 2 युवकों की मौत

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. भदोही के औराई थाना इलाके में राष्‍ट्रीय राजमार्ग -दो पर तहसील के सामने रविवार की सुबह तेज़ रफ़्तार बाइक पर सवार दो युवक एक खड़े ट्रक में बाइक समेत जा घुसे, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी पुलिस ने दी.

भदोही के दो युवक बाइक पर वाराणसी से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी.

औराई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गगन राज सिंह ने बताया कि घटना रविवार की सुबह उस वक़्त हुई जब वाराणसी से एक बाइक पर सवार होकर अमरनाथ मौर्या (19) निवासी लाल गंज, जिला मिर्ज़ापुर और उसका दोस्त बालेश्वर सिंह (18) रैपुरी गांव, जिला भदोही वापस घर लौट रहे थे. सिंह ने बताया कि तभी तेज़ रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि आस-पास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला तभी ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। उन्होंने बताया दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

गोला उपचुनाव रिजल्ट: सीएम योगी ने बीजेपी की जीत पर गोला वासियों का जताया आभार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT