बलिया: बेहोशी की हालत में गंभीर रूप से घायल मिली किशोरी, रेप की आशंका
उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia News) जिले के नगरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह 13 साल की एक किशोरी बेहोशी की अवस्था में गंभीर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia News) जिले के नगरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह 13 साल की एक किशोरी बेहोशी की अवस्था में गंभीर रूप से घायल मिली. परिजनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की आशंका जतायी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव नारायण वैस ने शनिवार को बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ी बड़ागांव – रूपवार – सिकरहटा मार्ग पर शनिवार की सुबह 13 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल अवस्था में बेहोश मिली है.
उन्होंने बताया कि किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति के कारण चिकित्सकों ने उसे वाराणसी भेज दिया जहां उसे भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि किशोरी के हाथ की नस कटी हुई है. वैस ने बताया कि किशोरी शुक्रवार की शाम अपने गांव में एक सहेली के साथ मेला देखने गई थी और गायब हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
किशोरी के दादा ने पत्रकारों से बातचीत में किशोरी के साथ बलात्कार की आशंका जताई है.
सीओ ने बताया कि किशोरी के साथ उसके पिता वाराणसी गए हैं। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
‘हेलमेट पहन मुंह छिपाकर दिल्ली भाग रहा था इनामी बदमाश जफर’, मुरादाबाद पुलिस ने यूं पकड़ा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT