बदायूं डबल मर्डर: साजिद के एनकाउंटर के बाद अब उसका भाई जावेद पकड़ा गया तो उसने ये कहानी सुनाई
बदायूं जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बाबा कॉलोनी स्थित एक घर में दो बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में दूसरे आरोपी जावेद ने बरेली में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ADVERTISEMENT

Badaun Double Murder Case Update: बदायूं जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बाबा कॉलोनी स्थित एक घर में दो बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में दूसरे आरोपी जावेद ने बरेली में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जावेद की गिरफ्तारी के बाद मृत बच्चों के पिता विनोद कुमार ने सरकार से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने, उसे फांसी देने और उसका घर गिराने की भी मांग की. इस बीच जावेद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जावेद खुद को बेकसूर बताते हुए कहा रहा है कि 'मैंने कुछ नहीं किया.'









