बांदा: ‘तुमने हैंडपंप छू लिया, अब धुलो…’ दलित महिला से युवकों ने की मारपीट, केस दर्ज
Banda News: यूपी के बांदा में एक दलित महिला से घर में घुसकर छेड़खानी और पानी भरने के बाद हैंडपंप न धुलने के विवाद में…
ADVERTISEMENT

Banda News: यूपी के बांदा में एक दलित महिला से घर में घुसकर छेड़खानी और पानी भरने के बाद हैंडपंप न धुलने के विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस से न्याय न मिलने के बाद कोर्ट की शरण ली. इस पर कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने कर विवेचना किये जाने का आदेश दिया है. मामला बांदा के मटौंध थाना इलाके के एक गांव का है.









