अतीक की पत्नी शाइस्ता को छोड़ अशरफ की बीवी जैनब, साले ने बनाया अलग गुट, अब होगी गैंग वॉर?

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ की हत्या को काफी समय बीत चुका है. अतीक का पूरा का पूरा साम्राज्य बिखर गया है. अतीक का परिवार भी पूरी तरह से टूट गया है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पिछले काफी समय से पुलिस और एसटीएफ  की पकड़ से फरार चल रही है तो वहीं अशरफ की पत्नी जैनब भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रही है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि अतीक की मौत के बाद उसके परिवार में भी फूट पड़ गई है. हालत ये है कि परिवार में 2 गुट बन गए हैं और वह आमने-सामने आ गए हैं.

अतीक के गैंग में हुए दो फाड़

मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरा परिवार और अतीक का गैंग, दो गुटों में बट गया है. अतीक के गैंग में ये फाड़ अतीक के परिवार के सदस्यों के कारण ही हुआ है.

शाइस्ता और जैनब आमने-सामने

कभी परिवार में जेठानी और देवरानी की तरह रहने वाली अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब अब आमने-सामने आ चुकी हैं. अतीक और अशरफ की मौत के बाद गैंग के एक गुट की कमान शाइस्ता और जेल में बंद उसके बेटों के हाथों में हैं तो वहीं दूसरा गुट जैनब और अशरफ का साला सद्दाम संभाल रहा हैं. दोनों अपने-अपने गुटों की कमान संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

माना जा रहा है कि अतीक के गैंग में हुई इस फूट से परिवार की आपसी कलह सामने आ गई है. बता दें कि इससे पहले भी परिवार में आपसी विवाद की खबरें आई थी. अब जब अतीक और अशरफ की मौत हो गई है तो ये कलह खुलकर सामने आने लगी है. 

आर्थिक साम्राज्य के कब्जे को लेकर छिड़ गई है जंग

आपको बता दें कि अतीक अहमद ने जुर्म और राजनीति में कदम रखकर विशाल आर्थिक साम्राज्य खड़ा कर लिया था. माना जाता है कि अतीक का आर्थिक साम्राज्य हजारों-करोड़ों रुपये का है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब दोनों गुटों में इस आर्थिक साम्राज्य के कब्जों को लेकर भी भी दोनों के बीच जंग जारी हो गई है. अंदाजा ये भी जताया जा रहा है कि कही इसको लेकर दोनों गुटों के बीच गैंगवार न हो जाए. दोनों गुटों की मंशा अतीक की संपत्तियों पर ज्यादा से ज्यादा कब्जा करने की है. इसको लेकर दोनों गुटों के बीच होड़ लग गई है.  

ADVERTISEMENT

बता दें कि अतीक अहमद के गैंग का नाम आईएस-227 है. मगर अब इस गैंस के 2 फाड़ हो गए हैं. अब देखना यह होगा गैंग में हुए ये दो फाड़, आगे जाकर एक दूसरे के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं और शाइस्ता और जैनब पुलिस और एसटीएफ से कब तक फरार रह पाती हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT