संजय दत्त का जबर फैन, मुख्तार का डॉक्टर, ऐसे बन गया संजीव जीवा जुर्म की दुनिया का दूसरा नाम
माफिया अतीक अहमद का काला साम्राज्य तो ढह चुका है, अब बाहुबली मुख्तार अंसारी का जरायम का किला भी ढहने की कगार पर आ गया…
ADVERTISEMENT

माफिया अतीक अहमद का काला साम्राज्य तो ढह चुका है, अब बाहुबली मुख्तार अंसारी का जरायम का किला भी ढहने की कगार पर आ गया है. पहले मुन्ना बजरंगी, फिर राकेश पांडे और अब संजीव जीवा माहेश्वरी की मौत ने मुख्तार अंसारी को हिला कर रख दिया है. माना जाता है कि मुख्तार अंसारी की गैंग में ये तीनों ही मुख्य किरदार में रहते थे. इनके दम पर ही मुख्तार जेल में बैठे-बैठे बड़ी से बड़ी वारदातों को अंजाम दे देता था. ये तीनों मुख्तार के काले साम्राज्य के किले के वह सिपाही थे, जिसपर मुख्तार आंखमूंद कर भरोसा करता था. मगर अब इन तीनों की मौत के बाद से मुख्तार का बचा-कुचा साम्राज्य भी पूरी तरह से ढहने की कगार पर पहुंच चुका है.









