रायबरेली: 12 साल के भाई ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हाल में देखा, बहन ने रची जानलेवा साजिश

शैलेंद्र प्रताप सिंह

रायबरेली में एक बहन के संबंधों की जानकारी उसके छोटे भाई को होना जानलेवा साबित हो गया. बहन ने अपने ही सगे छोटे भाई को…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

रायबरेली में एक बहन के संबंधों की जानकारी उसके छोटे भाई को होना जानलेवा साबित हो गया. बहन ने अपने ही सगे छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला. हत्यारी बहन कभी पुलिस के हत्थे भी न चढ़ती अगर उसका मोबाइल न मिला होता. मोबाइल मिलते ही हत्यारी बहन का कुत्सित चेहरा सामने आ गया.

मामला भदोखर थाना इलाके के गोसुआपुर गांव का है. यहां के रहने वाले इंद्रपाल पासी पानीपत में भट्ठे पर काम करते हैं. इंद्रपाल की दो बेटियां और एक 12 वर्षीय भाई गांव में ही माता और बाबा के पास रहते हैं.

इंद्रपाल की बड़ी बेटी का पास के गांव में ही रहने वाले अनुज सिंह से प्रेम संबंध था. लड़की अपने प्रेमी अनुज के पास ही स्थित ट्यूबवेल पर मिलती थी. आरोप है कि कुछ दिन पहले छोटे भाई प्रियांशु ने दोनों को ट्यूबवेल पर आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. तब छोटे भाई ने बहन को कहा था कि वह बाबा को बता देगा. लड़की और उसके प्रेमी अनुज को राजफाश का अंदेशा हुआ तो दोनों ने एक साजिश रची. एक दिन पहले जब पूरा परिवार निमंत्रण में गया था तब लड़की ने अनुज के साथ मिलकर अपने भाई को घर के भीतर ही कुल्हाड़ी से काट डाला.

यह भी पढ़ें...

बाद में बहन ने पुलिस को सूचना देकर भ्रमित करते हुए गांव के ही एक हत्यारोपी को नामजद कर दिया. पुलिस इसी लाइन पर काम कर रही थी तभी सीओ सदर वंदना सिंह ने लड़की से पूछा कि तुम्हारे पास फोन है क्या? इसपर लड़की साफ मुकर गई. पुलिस फिर अंधेरे में तीर चलाती रही. इसी बीच लड़की के फोन का राज खुला और पुलिस ने उसे बरामद कर लिया फिर पुलिस ने फोन की सीडीआर निकाली. 

कॉल डिटेल के मुताबिक, लड़की और अनुज ने ही मिलकर बारह वर्षीय मासूम प्रियांशु को कुल्हाड़ी से काट डाला था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताक्ष की तो उन लोगों ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है. पुलिस ने फिलहाल दोनों को जेल रवाना कर दिया है.

रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के एक 12 वर्षीय के बच्चे की हत्या कर दी गई. छानबीन की गई. मामले में देखा गया कि जिस कमरे में बच्चे की लाश पड़ी थी. वह अपनी बहन के साथ सोया हुआ था. अंदर और बाहर जाने का एक ही रास्ता था. इस बात की जांच करते हुए पुलिस का शक वहां के मौजूद लड़की पर गया.

उन्होंने आगे बताया कि मामले में जांच के बाद लड़की से गहराई से पूछताछ की गई तो उसने सबकुछ बता दिया और इस हत्या में उसके साथ उसका प्रेमी भी शामिल था. दोनों ने अपना अपराध कुबूल कर लिया.

    follow whatsapp