महराजगंज: ‘प्यार में मिली बेवफाई’ तो आशिक ने लाइव आकर गले पर चला ली गैलेंडर मशीन
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक प्रेमी ने प्यार में बेवफाई का आरोप लगाते अपना गला ही काट लिया. युवक ने अर्धनग्न…
ADVERTISEMENT

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक प्रेमी ने प्यार में बेवफाई का आरोप लगाते अपना गला ही काट लिया. युवक ने अर्धनग्न अवस्था में फेसबुक पर लाइव आते हुए गैलेंडर मशीन से अपना गला ही रेत लिया. मामला महराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर का है. यहां के एक युवक ने फेसबुक लाइव आकर लड़की की बेवफाई का पहले जिक्र किया. उसके बाद गैलेंडर से गला काट लिया.









