लखनऊ: 1 लाख का इनामी बांग्लादेशी को चढ़ा पुलिस के हत्थे, लूटपाट और डकैती के दर्ज हैं केस

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: लखनऊ से लेकर वाराणसी तक रेलवे लाइन किनारे के सुनसान इलाकों में बने मकान को निशाना बनाकर डकैती डालने वाले गैंग का सरगना दबोच लिया गया है. गैंग सरगना और एक लाख का इनामी बांग्लादेशी लुटेरा था, जिसे लखनऊ पुलिस ने चिनहट से गिरफ्तार कर लिया है. अभी उसकी गैंग के चार अन्य साथी फरार हैं.

लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में आया असलम खान बांग्लादेश के बुर्सल जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. असलम खान पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था.

बता दें कि आरोपी ने कई वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें महिलाओं के साथ बलात्कार और कई लोगों की जान लेने की कोशिश भी शामिल है. लखनऊ पुलिस को बीते 2 सालों से असलम की तलाश थी. असलम के गैंग में 10 लोग शामिल हैं, जिसमें हमजा को यूपी एसटीएफ ने 4 महीने पहले एनकाउंटर में मार गिराया था. वहीं अभी तक उसके गैंग के 5 साथी लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. लेकिन अभी 4 अन्य साथी नासिर, नूर इस्लाम, सुमान और शाहीन फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस की पूछताछ में गैंग किस तरह वारदात को अंजाम देता है इसका खुलासा हुआ है. गैंग दो हिस्सों में बट का काम करता है. एक टीम दिन में सुनसान इलाके में बने मकान और दुकान को चिन्हित करती है, जहां वारदात को अंजाम देना आसान होता और दूसरी टीम रात में वारदात को अंजाम देती.

घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग एक दूसरे से अलग होकर फरार हो जाते. फरार होने के लिए यह ट्रेन से लेकर हवाई जहाज तक का इस्तेमाल करते हैं. पकड़े गए असलम ने दिल्ली के फर्जी नाम पते पर आधार कार्ड भी बनवा लिया था. फिलहाल पुलिस ने असलम के ऊपर फर्जी नाम पते से आधार कार्ड बनवाने और गैरकानूनी ढंग से सीमा पार करने के धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीसीपी का कहना है कि कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद असलम और उसका गैंग बांग्लादेश भाग जाता था.

वहीं इस घटना पर लखनऊ के डीसीपी हरदेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए असलम और उसके गैंग पर लखनऊ के विभूति खंड, गोमती नगर, चिनहट से लेकर वाराणसी के रोहनिया थाने में कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं. सभी मुकदमे लूट, डकैती, चोरी, हत्या का प्रयास की गंभीर धाराओं में दर्ज है. गैंग के अभी 4 सदस्यों की गिरफ्तारी होना बाकी है.

ADVERTISEMENT

बाराबंकी: फिर गरजा बुलडोजर, भू-माफिया और गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति हुई जमींदोज

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT