लखीमपुर: दो सगी बहनों का शव पेड़ से लटका मिला, मचा हड़कंप, SP ने योगी सरकार पर साधा निशाना
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri News) में बुधवार को दो सगी बहनों का शव पेड़ से लटकता मिला. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना…
ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri News) में बुधवार को दो सगी बहनों का शव पेड़ से लटकता मिला. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. जिले के निषाधन इलाके का यह मामला है.
मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि मौके पर एसपी मौजूद हैं. आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह पहुंच रही हैं. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा. दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित परिवार की तरफ से फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है. हर पहलू की जांच की जाएगी. घर से कुछ ही दूरी पर दोनों बहनों का शव पेड़ से लटकता मिला है.
समाजवादी पार्टी (एसपी) ने योगी सरकार पर साधा निशाना
एसपी ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर खोखले दावे करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री की सच्चाई. लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग दलित बहनों का शव पेड़ से लटकता मिला.
एसपी ने आगे बताया कि योगी सरकार में गुंडे रोज कर रहे माताओं बहनों का उत्पीड़न, बेहद शर्मनाक. मामले की जांच कराए सरकार, दोषियों को मिले कठोरतम सजा.
यह भी पढ़ें...
लखीमपुर खीरी: दादी को खाना देने जा रही नाबालिग से गन्ने के खेत में गैंगरेप, हालत नाजुक