लेटेस्ट न्यूज़

मुख्तार की सुरक्षा संभालने कानपुर से बांदा जेल पहुंचे डिप्टी जेलर, जानें क्या है कारण?

Banda News: यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार की सुरक्षा एक दम चाक चौबंद है, ऐसा जेल प्रशासन का दावा है. बता दें…

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share

Banda News: यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार की सुरक्षा एक दम चाक चौबंद है, ऐसा जेल प्रशासन का दावा है. बता दें कि बांदा जेल प्रशासन के साथ-साथ सुरक्षा संभालने के लिए कानपुर के एक डिप्टी जेलर की ड्यूटी लगाई गई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने सोमवार को जॉइन भी कर लिया है. जेल प्रशासन के मुताबिक, मुख्तार की सुरक्षा में करीब 32 सुरक्षाकर्मी 24 घंटे में ड्यूटी पर गए गए हैं, जिनमें अंदर की बैरक में रहने वाले सुरक्षा कर्मी बॉडी कैम से लैस रहते हैं. यानी हर गतिविधि की नजर शरीर में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो रही होती है.

यह भी पढ़ें...