चंदौली: 6 साल से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक ऐसे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पिछले 6 साल से…
ADVERTISEMENT

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक ऐसे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पिछले 6 साल से फरार चल रहा था. इस बदमाश ने पैसे के लेनदेन में 2016 में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा और बाइक बरामद की है. हत्या के साथ-साथ इस शख्स के ऊपर आधा दर्जन चोरी और लूट के भी मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इस इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.









