नोएडा, गाजियाबाद में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, योगी सरकार ने जारी किए ये नए दिशा-निर्देश

यूपी तक

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. नोएडा, गाजियाबाद में भी कोविड-19 के नए…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. नोएडा, गाजियाबाद में भी कोविड-19 के नए केस बढ़ने लगे हैं. कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार, 20 अप्रैल को अफसरों के साथ बैठक कर कोविड प्रबंधन से जुड़े कई दिशा-निर्देश जारी किए.

सीएम योगी ने एनसीआर के जिलों और लखनऊ में सभी के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए.

सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये अन्य निर्देश-

  • बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क रहना होगा और आवश्यक स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए.

  • एनसीआर के जनपदों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) और लखनऊ जनपद में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए.

  • यह भी पढ़ें...

    • प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 856 है. विगत 24 घंटों में 01 लाख 13 हजार कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 170 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 110 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी.

  • कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है. किंतु बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की आवश्यकता है. 30 करोड़ 86 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 86.69% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 15 से 17 आयु वर्ग में 94.26% किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है. 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी दी जाए.

  • 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी की अपेक्षा है. प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहे. बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए.

  • कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर NCR को अलर्ट मोड में रखा जाए: CM योगी

      follow whatsapp