COVID-19: यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 18,554 नए केस सामने आए

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 18,554 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत हुई है. लखनऊ और गाजियाबाद में दो-दो और मेरठ, प्रयागराज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सोनभद्र और बागपत में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है.

इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,000 हो गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 18554 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 3643 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 1684, गाजियाबाद में 1456 तथा आगरा में 927 नए मरीज सामने आए हैं.

इसी अवधि में 19,328 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में इस वक्त कोविड के 97,329 मरीजों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,47,845 नमूनों की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक 19 लाख 457 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जिनमें से 17 लाख 80 हजार 128 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

यूपी में कोरोना के मामलों में तेजी जारी, पिछले 24 घंटे में 15622 नए मामले सामने आए

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT